Advertisment

Moradabad News: चलती कार में लगी आग; तीन कार सवारों की बची जान

Moradabad News: मुरादाबाद रामनगर रोड पर भोजपुर थाना क्षेत्र  में धारक नगला के पास हाइवे पर कार में आग लग गई। जिसमें तीन कार सवारों की बाल बाल जान बच गयी

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद रामनगर रोड पर भोजपुर थाना क्षेत्र  में धारक नगला के पास हाइवे पर कार में आग लग गई। जिसमें तीन कार सवारों की बाल बाल जान बच गयी  ।

चंद मिनटों में आग का गोला बनी कार 

वाईबीएन
जगदीश ( कार चालक ) Photograph: (moradabad)

काशीपुर निवासी जगदीश ने बताया कि वह अपनी कार से मुरादाबाद से काशीपुर जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने दो सवारियों को बिठा लिया था रास्ते में अचानक चलती हुई कार में स्पार्किंग होने लगी, जिससे जिससे गाडी का मीटर भी बंद हो गया l  और गाड़ी से धुंआ निकलने लगा, कार में धुंआ निकलता देख उन्होंने गाड़ी रोक दी ।  उनके निकलने से पहले ही कार में आग लग गई। बमुश्किल से उन्होंने अपनी जान बचाई। कार आग का गोला बन गई। देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई आग लगने की वजह से रोड पर जाम लग गया। आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को सकुशल निकलवाया। अचानक हुए हादसे से  कार सवार युवक डरे हुए हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है l 

यह भी पढ़ें: ठण्ड बढ़ने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ा; ओपीडी में लगी मरीजों की लम्बी लाइन

यह भी पढ़ें: मां-बेटे की हत्या में तीन दोषियों को आजीवन कारावास; 50 - 50 हजार रूपये का लगाया जुर्माना

Advertisment

यह भी पढ़ें: गोकशी के तीन आरोपी गिरफ्तार; पुलिस ने भेजा जेल

यह भी पढ़ें: बिजली बिल राहत योजना 2025: बकाया ब्याज पर 100% माफी और मूल धनराशि पर 25% तक छूट

Advertisment
Advertisment