Advertisment

नगर निगम के दावे फेल, शहर में आवारा कुत्तों का आतंक जारी, मासूम को नोंचा

मझोला थाना क्षेत्र में एक मासूम को कुत्तों ने नोच डाला। मासूम घर के बाहर खेल रहा था। इतने में ही आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया और मासूम को लहूलुहान कर दिया। आनन फानन में मासूम को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

author-image
Anupam Singh
dfghj

मुरादाबाद, वाईबीएन, संवाददाता। मझोला थाना क्षेत्र में एक मासूम को कुत्तों ने नोच डाला। मिली जानकारी के अनुसार मासूम घर के बाहर खेल रहा था। इतने में ही आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया और मासूम को लहूलुहान कर दिया।आनन फानन में मासूम को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

मोहल्ला गांगन के रहने वाले टिंकू का 5 वर्षीय पुत्र मयंक कक्षा एक का छात्र है और वह शाम करीब सात बजे घर के बाहर खेल रहा था। तभी आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। कुत्तों के हमले में मासूम बुरी तरह घायल हो गया। 

घायल के पिता टिंकू ने बताया कि मंदिर के पास में आवारा कुत्ते रहते हैं। जो आए दिन बच्चों और स्थानीय लोगों पर हमले करते हैं इसकी कई बार नगर निगम में शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। ऐसे में आवारा कुत्ते मासूमों की जान से खिलवाड़ करते हुए दिख रहे हैं। नगर निगम द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता।

मुरादाबाद में कुत्तों द्वारा हमले किए जाने का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई मासूमों को ये आवारा कुत्ते गंभीर रूप से घायल कर चुके हैं। हर साल आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर निगम करोड़ों रुपए खर्च करता है। इसके बाबजूद भी आवारा कुत्तों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मासूमों पर हो रहे हमले नगर निगम के दावों की पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बर्ड फ्लू से पशुपालन महकमा अलर्ट, जुटाएगा नमूने

यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन

यह भी पढ़ें:नगर निगम ने दिल्ली रोड से हटाया अतिक्रमण, अमीरों पर रहम, गरीबों पर ढहाया सितम

muradabad moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment