/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/7mzR5kYXS2Y82svlfIXo.jpg)
गलशहीद चौराहे स्थित नाले में अंदर घुसकर सफाई करता सफाईकर्मी ।
नगर निगम के पास श्रमिकों की सुरक्षा के लिए कोई उपकरण नहीं है,अगर नाला चोक हो जाए तो कर्मचारी जान हथेली पर रखकर अपने कार्य को अंजाम देते हैं।इसकी बानगी एक युवक को बिना उपकरण नाले में घुसकर सफाई करते हुए देखा जा सकता है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे तो नगर निगम स्मार्ट सिटी में सिटी को स्मार्ट करने के गीत गा रहा है,मगर विभाग में ही सुविधाओं के नाम पर केवल खानापूर्ती हो रही है। साफ देखना जा सका है कि युवक नाले के अंदर घुसकर सफाई करता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं विभागीय अधिकारियों को खबर तक नहीं है। आलाधिकारी भी केवल मौन धारण किए बैठे हैं।
यह भी पढ़ें: Moradabad: सड़कें, चोक नालियां... जूझ रही जनता
नगर निगम पर नहीं कोई व्यवस्था
शहर के नाले नगर निगम के पास सफाई के लिए दर्जनों कर्मचारी हैं,मगर उनकी सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। श्रमिकों को सर्दी हो या गर्मी बिना उपकरण के ही नालों की सफाई करनी पड़ती है। यही नहीं वीडियो में साफ देखा जा सकता है पुलिस कर्मचारी भी मौके पर मौजूद है उनकी ओर से भी सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम कराए गए। नगर निगम प्रशासन के लिए मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई परवाह नहीं है।
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि: गूंज रहा है हर-हर महादेव
यह भी पढ़ें: Moradabad: अमेंडमेंट बिल वापस करने को वकील लामबंद, डीएम को ज्ञापन सौपा
यह भी पढ़ें: Moradabad: मंडल रेल प्रबंधक ने यात्री सुविधाओं की ली जानकारी