Advertisment

Moradabad: विधानसभा परिषद को दिया धोखा, सस्पेंड के बाद अटैच किये गये मुरादाबाद डीपीआरओ

Moradabad: मामला कुंदरकी विधानसभा के गांव गुरैर का है, जहां ग्राम पंचायत निधि से 350 मीटर लंबी सड़क निर्माण का प्रस्ताव था। विधान परिषद की याचिका समिति ने डीपीआरओ को स्वयं जाकर जांच करने के निर्देश दिए थे। नहीं किया तो सस्पेंड कर दिया गया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

फोटो डीपीआरओ वाचस्पति झा Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद,वाईवीएन संवाददाता।जिले के पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा को शासन ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी अनुज सिंह की रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें उनके खिलाफ जांच में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए गए थे।

डीपीआरओ को स्वयं जाकर जांच करने के निर्देश दिए

मामला कुंदरकी विधानसभा के गांव गुरैर का है, जहां ग्राम पंचायत निधि से 350 मीटर लंबी सड़क निर्माण का प्रस्ताव था। विधान परिषद की याचिका समिति ने डीपीआरओ को स्वयं जाकर जांच करने के निर्देश दिए थे। मगर डीपीआरओ ने आदेश की अनदेखी करते हुए जांच अपने अधीनस्थ कर्मचारी से कराई और वही रिपोर्ट समिति को भेज दी।

याचिका समिति ने इसे निर्देशों की अवहेलना मानते हुए नाराजगी जताई और जिलाधिकारी को अवगत कराया। डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी, जिसके बाद डीपीआरओ वाचस्पति झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

प्रशासनिक गलती अब जवाबदेही में तब्दील हो गई है। शासन ने स्पष्ट किया है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित

यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

muradabad moradabad news today moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news
Advertisment
Advertisment