/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/2bwtyDFoFsLqfr8Tt5E3.jpg)
चिल्ड्रन पार्क Photograph: (MORADABAD )
नगर निगम द्वारा संचालित चिल्ड्रन पार्क अब न केवल बच्चों के लिए मनोरंजन का केंद्र बन गया है, बल्कि यह शहर का एक उभरता हुआ पर्यटन स्थल भी साबित हो रहा है। छह महीने पहले शुरू की गई ‘भूल भुलैया’ ने जहां मनोरंजन के नए मानक तय किए, वहीं इससे हो रही आय ने नगर निगम को गदगद कर दिया है। निगम को भूल भुलैया से एक दिन में रिकॉर्ड ₹1,00,407 की आय भी हो चुकी है और प्रतिदिन औसतन ₹50,000 की कमाई हो रही है।
लखनऊ के बाद मुरादाबाद ऐसा दूसरा शहर होगा
इस सफलता से प्रेरित होकर नगर निगम अब चिल्ड्रन पार्क में एक और नई सौगात देने जा रहा है—7-डी मोशन थिएटर। लखनऊ के बाद मुरादाबाद ऐसा दूसरा शहर होगा, जहां यह अत्याधुनिक थिएटर तैयार हो रहा है।
क्या होगा खास?
48 सीटें, हर एक आपकी हर हरकत के साथ जुड़ी हुई!
बारिश होगी? हाँ, आपकी पीठ पर बौछारें पड़ेंगी!
भूकंप आएगा? चेयर ऐसे हिलेगी कि दिल बैठ जाएगा!
बाढ़ आएगी? लगेगा जैसे पानी यहीं आ गया!
स्विमिंग, ड्राइविंग, ट्रेन की राइड? सब कुछ आप खुद महसूस करेंगे!
मूवी नहीं, ये है झटका मूवी!
हर शो 12-13 मिनट का, लेकिन थ्रिल ऐसा कि साँसें थम जाएँ! हँसी भी आएगी, डर भी लगेगा, और जब मूवी रुकेगी तब लगेगा – अरे! ये तो सपना था?
लखनऊ के बाद मुरादाबाद अगला थ्रिलिंग स्टेशन
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने कहा – "हमने देखा कि भूल भुलैया ने शहर को कितना उत्साहित किया। अब 7-डी थिएटर उस उत्साह को एक कदम और आगे ले जाएगा।"
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: 48 घंटे के अंदर पाकिस्तानी नागरिकों को छोड़ना होगा मुरादाबाद
यह भी पढ़ें: Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज
यह भी पढ़ें: Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)