/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/thana-2-2025-07-02-12-36-26.jpg)
थाना कांठ Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।कांठ रोड के एक निजी अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस को बुलाया और हंगामा किया। परिवार ने डॉक्टरों पर आरोप लगाया कि नवजात की देखरेख नहीं की गई।
कांठ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस भी बुला लिया। पुलिस की कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन शांत हुए और मृत बच्चे का शव घर ले गए। पीड़ित परिजन घटना की जांच की मांग कर रहे है। डीलारी थानाक्षेत्र के गांव चांदखेड़ी निवासी हाजी सालीन किसान है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पत्नी मानतशा को प्रसव का दर्द हुआ। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पत्नी मानतशा को प्रसव का दर्द हुआ। महिला को रामपुर दोराहा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी रात 9 बजे महिला ने बेटे को जन्म दिया।
112 पर कॉल करके घटना की जानकारी पुलिस को दी
इसके बाद बच्चे की तबियत बिगड़ गई। उसको अस्पताल के डॉक्टर ने कांठ रोड स्थित अपनी ब्रांच के अस्पताल में ले जाने को कहा। इसके बाद रात करीब दो बजे परिजनों ने बच्चे को कांठ रोड के अस्पताल में भर्ती करा दिया। रविवार की सुबह 8 बजे नवजात की मौत हो गई। इससे परिजन भड़क गए। पिता सालीन ने डायल 112 पर कॉल करके घटना की जानकारी पुलिस को दी। पीआरवी और अगवानपुर चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पीड़ित पिता ने बताया कि जिस डॉक्टर की देखरेख का हवाला देकर बच्चे को भर्ती कराया गया था। उस डॉक्टर ने एक भी बार बच्चे को नहीं देखा। वहीं जूनियर लोग बच्चे को दवाई देते रहे। इलाज में लापरवाही के कारण बच्च्चे की जान चली गई। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। चौकी प्रभारी सुनील राठी ने बताया कि बच्चे की मौत पर अस्पताल में हंगामा हुआ था। उस समय समझाकर परिजनों को भेज दिया गया था। यदि परिजन प्रार्थना पत्र देंगे तो मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी
यह भी पढ़ें: घर से मार्कशीट लेने निकली युवती लापता, पड़ोसी युवक पर अपहरण का आरोप
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद आरटीओ में दलाली का खेल, किसान यूनियन ने दी चेतावनी
यह भी पढ़ें: बाइक सवार दबंग ने की डिलीवरी बॉय की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में आज मौसम का मिज़ाज बदला-बदला, दोपहर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)