Advertisment

Moradabad: डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

Moradabad: पाकबड़ा थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद स्थित एक अस्पताल में शनिवार शाम डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई l इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया l

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  पाकबड़ा थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद स्थित एक अस्पताल में शनिवार शाम डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई l  इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया  l और एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंच कर लोगों को शांत किया, और जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया  l

महिला को प्रसव दर्द होने पर परिजनों ने कराया था भर्ती 

पाकबड़ा के समाथल गांव निवासी एक महिला को शनिवार सुबह प्रसव दर्द होने पर  परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था l  देर शाम प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई l  मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा, अस्पताल स्टाफ ने हालात को  संभालते हुए समझाने का  प्रयास किया, लेकिन परिजन शांत नहीं हुई l हालांकि मामला बिगड़ता देख अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर अस्पताल से भाग गए l 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से फैली चर्चा 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के जरिए जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई l परिजनों का आरोपी की डॉक्टरों की लापरवाही के चलते नवजात ने दम तोड़ा कहा कि यदि लापरवाही ना बढ़ती जाती तो नवजात की मौत ना होती l  वहीं अस्पताल प्रबंधन वहीं अस्पताल प्रबंधन इस मामले में कुछ भी कहने से बचता रहा है  l

मामले हो रही है जाँच 

इस मामले में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित सक्सेना ने बताया कि मामले की सूचना मिली है, स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है l  जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि एक्स के  माध्यम से हंगामे  की सूचना मिली थी पुलिस ने मामला शांत कर दिया है पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं  मिली है l 

यह भी पढ़ें:सिक्योरिटी के संचालक से लाखों रुपये की ठगी

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ पुलिस को सौंपा l

यह भी पढ़ें:लड़कियों को बंधक बनाकर देह व्यापार कराने वाले बदमाशों के मुठभेड़ में लगी गोली: कान पकड़कर माफी मांगी; कहा, भीख मांगना मंजूर

यह भी पढ़ें: चुनावी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला

Advertisment
Advertisment