/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/yhyhyh-2025-07-21-17-17-55.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका के परिजनों ने पति और ससुराल पक्ष पर पीट-पीटकर और गला दबाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी
बताया जा रहा है कि मृतका की शादी महज दो महीने पहले ही हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। सोमवार को अचानक उसकी मौत की सूचना मिलने पर मायके पक्ष में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पति घटना के बाद से फरार है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण माहौल है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें:शिवभक्ति की आड़ में गुंडागर्दी, सपा विधायक इकबाल महमूद का बयान
यह भी पढ़ें:ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में गई बिजली, मुरादाबाद में चीफ इंजीनियर समेत पांच अधिकारी सस्पेंड
यह भी पढ़ें:प्रेमी के शादीशुदा होने का चला पता, युवती ने उसके घर जाकर खाया जहर