Advertisment

Moradabad: पीतल ही नहीं...मुरादाबाद में मेटल का भी होता है कारोबार,जानें कैसे

Moradabad: मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां के पीतल के उत्पाद देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं। वहीं मुरादाबाद में पीतल के साथ-साथ मेटल का भी कारोबार होता है। 

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां के पीतल के उत्पाद देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं। वहीं मुरादाबाद में पीतल के साथ-साथ मेटल का भी कारोबार होता है,जिसमें एल्युमिनियम,कांसा,तांबा सहित आदि चीज शामिल हैं। इन सभी चीजों से अलग-अलग प्रकार के आइटम तैयार किए जाते हैं, जिनमें घर के सजावटी उत्पाद, पूजा के आइटम सहित आदि चीजें शामिल हैं। 

Advertisment
वाईबीएन
Photograph: (moradabad )

 लोहे के काम में सीट का इस्तेमाल

एल्युमिनियम के काम में छिलाई का इस्तेमाल होता है और लोहे के काम में सीट का इस्तेमाल होता है। इसके साथ ही कुछ उत्पाद ऐसे होते हैं, जिनमें कम मेहनत लगती है और वह ढलाई के बाद ही कंप्लीट हो जाते हैं,लेकिन कुछ उत्पाद ऐसी होते हैं, जिन्हें ढलाई की जाती है।उसके बाद उनमें वेल्डिंग की जाती है और फिनिशिंग के बाद वे उत्पाद तैयार होते हैं। 

Advertisment
वाईबीएन
Photograph: (moradabad )

 मेटल कारोबारी अमित कुमार ने बताया कि मुरादाबाद में पीतल के साथ-साथ मेटल का भी कारोबार होता है.जिसमें एल्यूमिनियम सहित कई चीजें शामिल हैं। हमारे यहां पर भी एल्यूमिनियम का काम होता है। उन्होंने बताया कि जिले में पीतल के अलावा कॉपर का काम है। स्टील का काम है। लोहे का काम है। यह सभी काम बिल्कुल पीतल के काम की तरह किए जाते हैं,जैसे पीतल को आग में जलाकर तैयार किया जाता है और उत्पाद बनाया जाता है। 

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण

यह भी पढ़ें:Moradabad: विधायक के अल्टीमेटम से नवीन मंडी सभापति और मंडी सचिव सकते में

Advertisment
Advertisment