/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/wL8H7UNkZoEZVW22IVNC.jpg)
प्रतिष्ठानों को सील करती टीम।
मुरादाबाद में नगर निगम प्रशासन ने टैक्स बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। वित्तीय वर्ष के अंत के करीब आते ही नगर निगम ने गृहकर और जलकर के बड़े बकायेदारों के प्रतिष्ठानों को सील करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को नगर निगम अधिकारियों ने पांच प्रमुख प्रतिष्ठानों को सील किया और कुर्की नोटिस भी चस्पा किए। इन प्रतिष्ठानों में सिविल लाइंस की जाहिदा अनवर, गांधी नगर की माला कपूर, पीतलनगरी के रियाजउद्दीन, लाजपत नगर की नफीसा बेगम और रामगंगा विहार के राम कटारिया कॉम्प्लेक्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:नवीन मंडी मुरादाबाद की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा, अफसरशाही खामोश
ये हैं सबसे बड़े बकायेदार
मुरादाबाद नगर निगम की टीम ने सिविल लाइंस की जाहिदा अनवर के प्रतिष्ठान को सबसे पहले सील किया, क्योंकि उनके ऊपर 58 लाख 442 रुपये का बकाया था। यदि यह रकम जल्द जमा नहीं की जाती तो प्रतिष्ठान सील कर दिया जाएगा। इसके बाद माला कपूर (6,70,450 रुपये), रियाजउद्दीन (11,79,914 रुपये), नफीसा बेगम (3,39,420 रुपये) और राम कटारिया कॉम्प्लेक्स (7,45,593 रुपये) के प्रतिष्ठान भी सील किए गए। इन प्रतिष्ठानों पर भी तय समय सीमा में टैक्स जमा न करने पर सख्त कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें: Moradabad: 348 केंद्रों पर आज से गेहूं की खरीद शुरू, जानिए क्या है समर्थन मूल्य
निगम की टीम का गठजोड़
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने इन सभी प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की। टीम में कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार, कर अधीक्षक मंगल सिंह पापड़ा, राजस्व निरीक्षक उमेश तोमर, सचिन सैनी, कर संग्रहकर्ता ओमकार सिंह और प्रवर्तन दल के जवान भी शामिल थे। इस दौरान उन्होंने बकायेदारों को चेतावनी दी कि यदि वे अपना बकाया टैक्स 31 मार्च तक नहीं जमा करते, तो उनके प्रतिष्ठान सील कर कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
कुछ प्रतिष्ठानों ने जमा किया बकाया टैक्स
जैसे ही नगर निगम की टीम कुछ प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करने पहुंची, चार प्रतिष्ठानों ने अपने बकायों का कुछ हिस्सा जमा कर दिया। इसके बाद टीम ने उनके प्रतिष्ठान सील किए बिना लौटा दी, लेकिन बकाया राशि पूरी तरह से 31 मार्च से पहले जमा करने की चेतावनी दी। जिन प्रतिष्ठानों ने बकाया राशि जमा की, उनमें कोठीवाल नगर के कृष्ण रामौतार अग्रवाल ने 12,03,581 रुपये में से 4 लाख रुपये, रमेश कुमारी ने 11,02,591 रुपये में से 5 लाख रुपये, रामौतार अग्रवाल ने 2,27,667 रुपये में से 1.10 लाख रुपये और राजीव कुमार शर्मा ने 8,84,581 रुपये में से 3.50 लाख रुपये जमा किए।
नगर निगम की कड़ी चेतावनी
नगर निगम ने स्पष्ट किया कि अब किसी भी प्रकार के बकायेदारों को कोई छूट नहीं मिलेगी। जो भी अपना बकाया टैक्स जमा नहीं करेगा, उसकी संपत्ति सील कर ली जाएगी और फिर उसे कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। निगम अधिकारियों ने यह भी कहा कि निगम की ओर से प्रत्येक जोन में बकाया कर वसूली के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:नवीन मंडी मुरादाबाद की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा, अफसरशाही खामोश