/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/WbXr4lsWu7ClpmN0YqXe.jpg)
Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मुरादाबाद में अब कैंसर का इलाज मेट्रो शहरों जैसी सुविधा और विशेषज्ञों की देखरेख में संभव हो सकेगा। उजाला सिग्नस ब्राइटस्टार हॉस्पिटल, मुरादाबाद में क्षेत्र का पहला पूर्ण विकसित कैंसर विभाग आरंभ हो गया है। यहां अब कैंसर का सम्पूर्ण इलाज एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगा।
मेडिकल ऑन्कोलॉजी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं
इस अत्याधुनिक कैंसर सेंटर में देश के दो प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों AIIMS नई दिल्ली और BLK हॉस्पिटल नई दिल्ली के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वरिष्ठ मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. आबिद लोन (क्रुप हॉस्पिटल, नई दिल्ली) द्वारा अब मुरादाबाद में 24x7 कीमोथेरेपी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
प्रमुख सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ नंदी (AIIMS, नई दिल्ली) की अगुवाई में अब हर प्रकार की कैंसर सर्जरी मुरादाबाद में ही संभव हो गई है। इससे मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा व आसपास के जिलों के मरीजों को कैंसर इलाज के लिए दिल्ली या बरेली जैसे बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
विशेषज्ञों की देखरेख में समर्पित टीम
इस केंद्र में कीमोथेरेपी की सुविधा, अनुभवी ऑन्कोलॉजी नर्सिंग स्टाफ, अत्याधुनिक दृष्टि एवं इमरजेंसी सपोर्ट, मरीजों के लिए व्यक्तिगत परामर्श, ऑपरेशन और फॉलोअप की संपूर्ण व्यवस्था की गई है।
सुलभ और स्तरीय इलाज
हॉस्पिटल प्रशासन के अनुसार, इस पहल का मुख्य उद्देश्य है कि मुरादाबाद और आसपास के इलाकों के मरीजों को विशेषज्ञों की देखरेख में मेट्रो स्तर की कैंसर चिकित्सा मिले, वह भी सुलभ दरों पर। इस सेंटर की शुरुआत से न केवल हजारों मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी, बल्कि उनके परिवारों को मानसिक और आर्थिक रूप से भी काफी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें:रोडवेज बसों में यात्री कम माल की ढुलाई ज्यादा,बिना टिकट माल होता है इधर से उधर
यह भी पढ़ें:नेताजी का केक कटवाने के लिए, पुलिस ने रोक दी मीटिंग
यह भी पढ़ें:पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष के इकलौते बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया,जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें:डिवाइन हॉस्पिटल में लापरवाही से गई जान, ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत, परिजन भड़के