Advertisment

Moradabad: अब ख़त देकर करेंगे चोरी ड्रोन चोरो ने उड़ाई ग्रामीणों की नींद

Moradabad:  पाकबड़ा के पास लोदीपुर राजपूत गांव में शराब हट्टी के पास मिला पर्चा बन गया चर्चा का विषय एक ऐसा खत... जिसका मजमून पढ़ कर ग्रामीणों ने भांप ली चोरों की चाल 

author-image
YBN Editor MBD
thives edit

Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  यूं तो आपने कई पत्र अपनों के द्वारा अपनों को लिखते हुए देखे होंगे। उनका मजमून भी पढ़ा होगा। हम जिस पत्र की बात आपको सुनाने जा रहे हैं यह कुछ अलग हटकर है। मुरादाबाद जनपद में ड्रोन उड़ने और चोरी की सूचनाओं के बीच ग्रामीण रात में जाग रहे हैं। यहां  पाकबड़ा नगर पंचायत के करीब स्थित लोदीपुर राजपूत गांव में एक एक खत ऐसा मिला जिसकी इबारत ऐसा इशारा कर रही है जैसे चोरों ने इसे गांव वालों को चेतावनी दी है। वहीं कुछ लोग इसे शरारत भी मान रहे हैं। अब इस पत्र को ग्राम प्रधान ने पुलिस को सौंप दिया है।

जिस घर में जाएंगे पूरा सफा करके आएंगे... उसका वह खुद जिम्मेदार होगा

पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पाकबड़ा के पास लोदीपुर राजपूत गांव में शराब हट्टी के पास मिले पत्र कुछ इस तरह लिखा गया है। सब ही गांव वालों से हमारी अपील है कि बहुत दिन हो गए साथ रहते हुए... अब हमारी बारी है... जिस घर में जाएंगे पूरा सफा करके आएंगे... उसका वह खुद जिम्मेदार होगा। इसका अर्थ लगाया जा रहा है कि चोर यह कहना चाह रहे हैं कि चोरी की रखवाली के बीच बहुत दिन से साथ साथ पहरेदारी की जा रही है। अब हमारी बारी है हम जिस घर में घुसेंगे पूरा सामान ही साफ कर देंगे। पत्र में आगे लिखा है कि अब तक हम चुप रहे अब लास्ट वार्निंग है। ग्रामीणों को यह पत्र मिला तो उन्होंने ग्राम प्रधान चंद्रपाल को दे दिया। ग्राम प्रधान ने पाकबड़ा पुलिस को पत्र सौंप कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया है। यह पत्र गुरैठा ही नहीं आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बन चुका है। हकीकत क्या है यह तो पुलिस ही बताएगी लेकिन ड्रोन और चोरी की अफवाहों के बीच रतजगा कर रहे गुरैठा के ग्रामीणों के मन में यह पत्र तमाम सवाल खड़े कर रहा है। पाकबड़ा पुलिस के अनुसार ऐसे एक पत्र की जानकारी मिल गई है संबंधित सब इंस्पेक्टर को इसकी पड़ताल करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ट्रैफिक नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, किसान यूनियन के कार्यकर्ता बना रहे कानून का मजाक

यह भी पढ़ें:दो अज्ञात व्यक्ति ने बूंदी करोबारी के साथ की मारपीट, वारदात हुई सीसीटीवी में कैद

Advertisment

यह भी पढ़ें:हरियाली तीज की तैयारी बाजारों में चूड़ियों-साड़ियों की रौनक, महिलाओं की भीड़

यह भी पढ़ें: भारतीय किसान यूनियन और अधिकारियो के बीच हुई त्रिपक्षीय वार्ता

Advertisment
Advertisment