Advertisment

Moradabad: सरकारी स्कूलों में कम हो रही छात्रों की संख्या,विभाग चिंतित

Moradabad: शिक्षा अधिकारी ने जनपद के 22 स्कूलों को नोटिस जारी कर छात्रों की संख्या में हो रही गिरावट का कारण पूछा है। बीते दिनों की तुलना में स्कूलों में छात्रों की संख्या में भारी गिरावट हुई

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के 22 स्कूलों को नोटिस जारी कर छात्रों की संख्या में हो रही गिरावट का कारण पूछा है। बीते दिनों की तुलना में इस बार देहात क्षेत्र के कई सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या में भारी गिरावट हुई है। 

छात्रों की संख्या में आई गिरावट 

इन स्कूलों में छजलैट ब्लॉक के पांच, बिलारी ब्लॉक के दो, डिलारी ब्लॉक के छः,कुंदरकी ब्लॉक के तीन,मूंढापांडे ब्लॉक के चार,मुरादाबाद ब्लॉक का एक और ठाकुरद्वारा का भी एक स्कूल शामिल है। इन स्कूलों में पढ़ने वाले कुछ छात्र छात्राएं  अन्य स्कूलों में चले गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने बताया कि जनपद के कुछ स्कूलों में पढ़ने पहुंच रहे छात्रों की संख्या अचानक से कम हुई है। सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है।

वही अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो संबंधित प्रधानाध्यापक/शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं स्कूल के स्टाफ की होगी। शिक्षा विभाग की इस सख्ती से विद्यालयों में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग ने पूर्व में भी व्हाट्सऐप ग्रुप एवं पत्रों के माध्यम से समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कई विद्यालयों द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।

यह भी पढ़ें:दवाई लेने अस्पताल आई युवती को अगुवा कर की कोर्ट मैरिज, न्यायालय के आदेश पर 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर

Advertisment

यह भी पढ़ें:लाल नीली बत्ती लगाकर घूम रहे मेयर विनोद अग्रवाल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

यह भी पढ़ें:हरे भरे पेड़ों को सुखाने का मामला,वन विभाग ने नहीं की कोई कार्रवाई

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment