/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/dg-2025-09-10-21-22-59.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता कुंदरकी थाना क्षेत्र में नर्सिंग छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ और फायरिंग की घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी थी। पुलिस ने मामले में तेज़ कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
नर्सिंग की दो छात्राएं अपने भाइयों के साथ संभल से मुरादाबाद लौट रही थीं
घटना 8 सितंबर की रात करीब 9 बजे की है। नर्सिंग की दो छात्राएं अपने भाइयों के साथ संभल से मुरादाबाद लौट रही थीं। रास्ते में गलती से वे कुंदरकी इलाके के नानपुर स्थित हाईवे पुल पर पहुँच गईं। वहां पहले से मौजूद चार युवकों ने उनकी गाड़ियों की चाबियां निकालकर फेंक दी और डराने के लिए फायरिंग की। इसी दौरान आरोपियों ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने बुधवार को कुंदरकी क्षेत्र के हुसैनपुर गांव के रहने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
घटना के तुरंत बाद पीड़ित छात्राओं ने अपने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने बुधवार को कुंदरकी क्षेत्र के हुसैनपुर गांव के रहने वाले चारों आरोपियों—विपिन, विकास, विक्की और पवन को गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता और कानूनी कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।
इस घटना के बाद इलाके में रहने वाले लोगों में डर और चिंता का माहौल था, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी से लोगों ने राहत की साँस ली। पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की कोई भी वारदात बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई और निगरानी महत्वपूर्ण होती है, ताकि नागरिकों, विशेषकर महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यह भी पढ़ें:क्षमावाणी पर्व पर जैन समाज ने मांगी क्षमा, धार्मिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
यह भी पढ़ें:मां ने बच्चों को फ्रिज में रखा और सो गई; रोने की आवाज सुनकर दादी ने बाहर निकाला
यह भी पढ़ें:कुत्ते से टकराने से एक सड़क पर गिरी बाइक; महिला की मौत
यह भी पढ़ें:अगर आप मेरे ऊपर हमला करेंगे तो मैं बचाव में आपके ऊपर हमला करूंगा; शौकत अली पाशा