/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/t1-2025-09-05-08-48-10.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में युवती को मोबाइल फोन पर लगातार अश्लील बातें कर परेशान करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामला मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके का है।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
थाना मझोला पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि मैनाठेर निवासी रवि कुमार गौतम पिछले कई दिनों से उससे फोन कर अश्लील बातें कर रहा था। आरोप है कि बीते 24 अगस्त की रात 10:24 बजे उसने फिर से फोन कर आपत्तिजनक बातें कीं। जब युवती ने विरोध करते हुए कहा कि वह इसकी शिकायत अपने पिता से करेगी तो आरोपी ने अभद्र टिप्पणी कर दी।
युवती के कहने पर उसके भाई ने आरोपी से बात की तो रवि कुमार ने उसे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना मझोला प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी रवि कुमार गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मोबाइल रिपेयर करने वाले युवक ने युवती के मोबाइल से डाटा चुराया
यह भी पढ़ें:मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान — अवैध फैक्ट्री सील
यह भी पढ़ें: पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया