/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/grg-2025-10-13-16-43-45.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ के अन्तर्गत श्रम विभाग मुरादाबाद में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को अपने पंजीयन कार्ड का नवीनीकरण 15 अक्टूबर तक कराना अनिवार्य है। मुरादाबाद में उप श्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट ने बताया कि ऐसा न करने पर उनका पंजीयन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है और वे श्रमिक बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से वंचित हो सकते हैं।
नवीनीकरण के लिए श्रमिक अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र का उपयोग कर सकते हैं
श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हितार्थ विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ उठाने के लिए पंजीयन कार्ड का नवीनीकरण आवश्यक है। नवीनीकरण के लिए श्रमिक अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र का उपयोग कर सकते हैं। श्रम विभाग द्वारा समय-समय पर तहसील दिवस, लेबर अड्डों एवं अन्य स्थानों पर कैम्प लगाकर पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को उनके श्रमिक पंजीयन कार्ड का नवीनीकरण कराये जाने हेतु जागरुक किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत
यह भी पढ़ें: सपा विधायक कमाल अख्तर ने डीएम को लिखा पत्र, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की
यह भी पढ़ें: देवर ने भाभी पर थिनर डालकर आग लगाई, खुद भी झुलसा: देर रात इलाज के दौरान दोनों की मौत
यह भी पढ़ें: जीआरपी पुलिस ने हरियाणा मार्का शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा