/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/24/afs-1-2025-10-24-17-04-50.jpg)
किसानो की समस्याएं सुनते जिलाधिकारी Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों की विभिन्न समस्याओं और शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देशित किया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/24/afs-2025-10-24-17-05-33.jpg)
बैठक में किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याएं रखीं, जिनमें खाद आपूर्ति, स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति और गन्ना मूल्य भुगतान शामिल हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के दृष्टिगत सभी आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए निरंतर मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। बैठक में एसपी ग्रामीण आकाश सिंह, एडीएम प्रशासन गुलाबचंद्र, सीएमओ डॉ कुलदीप सिंह, उप निदेशक कृषि संतोष कुमार द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे ।
यह भी पढ़ें: किशोरी की मौत: दुष्कर्म की आशंका में तीन गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: पुलिस की कार्रवाई: शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 56 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता के भतीजे की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामगंगा पुल पर दादी-पोती की दर्दनाक मौत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us