Advertisment

Moradabad: ग्राम प्रधानों और सचिवों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

पंचायत भवन सभागार में उपनिदेशक पंचायत के निर्देशन में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें ग्राम प्रधानों व ग्राम सचिवों को कार्बन न्यूट्रल पंचायत व स्वयं की आय बढ़ाने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

author-image
Anupam Singh
थ्थ्ळश्रश्र

पंचायत भवन में कार्यक्रम का शुभआरंभ करते उपनिदेशक अभय कुमार ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

पंचायत भवन सभागार में उपनिदेशक पंचायत के निर्देशन में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें ग्राम प्रधानों व ग्राम सचिवों को कार्बन न्यूट्रल पंचायत व स्वयं की आय बढ़ाने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपनिदेशक पंचायत अभय कुमार यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

यह भी पढ़ें: Moradabad: सड़कें, चोक नालियां... जूझ रही जनता

उपनिदेशक पंचायत ने कार्बन उत्सर्जन से होने वाली ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव पर चर्चा करते हुए गांव को कार्बन न्यूट्रल पंचायत के रूप में विकसित करने की  जानकारी दी। वहीं कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदान करते हुए डॉ नवनीत शेखर सिंह ने ग्राम प्रधानों और ग्राम सचिवों को गांव में कार्बन के उत्सर्जन को कम करने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से ग्रामीण जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने की विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इनका लाभ जनता को मिलना चाहिए। इस अवसर पर अब्दुल कादिर,संजय कुमार,बंटी कुमार,ईशांत शर्मा,आवरण अग्रवाल,प्रीति रानी, अमित कुमार, मनोज कुमार ने निर्धारित सत्रों के अनुसार प्रशिक्षण लिया।

यह भी पढ़ें: Moradabad: आत्महत्या करने के इरादे से आईएफटीएम यूनिवर्सिटी की छत पर चढ़ा प्रेमी युगल,कैंपस में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: Moradabad: अमेंडमेंट बिल वापस करने को वकील लामबंद, डीएम को ज्ञापन सौपा

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: मंडल रेल प्रबंधक ने यात्री सुविधाओं की ली जानकारी

Advertisment
Advertisment