/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/dm-moradabad-2025-10-27-19-14-38.png)
डीएम अनुज सिंह Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में एक दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन 29 अक्टूबर 2025 को एमआईटी मुरादाबाद में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सामूहिक लोकगीत, सामूहिक लोकनृत्य, कविता लेखन, कहानी लेखन, पेन्टिंग एवं डिक्लेमेशन प्रतियोगिता और साइंस मेला के अन्तर्गत इनोवेशन प्रोजेक्टों को प्रदर्शित किया जाएगा।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं
प्रतिभागियों की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी अनिवार्य है। इस कार्यक्रम में जिले के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अपनी कला और प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। इससे युवाओं में आत्मविश्वास और प्रोत्साहन बढ़ेगा। कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी भगवान दास के निर्देशन में किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक प्रतिभागियों को जिला युवा कल्याण कार्यालय से संपर्क करना होगा। अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है ।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बड़ा हादसा, चार वाहन आपस में टकराये
यह भी पढ़ें: विद्युत लाइन की चपेट में आया युवक; मौके पर मौत
यह भी पढ़ें: 25 हजार का इनामी बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: बिलारी में कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग;15 लाख का सामान जलकर राख
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us