/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/daal-2025-09-05-21-29-04.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता वित्तीय वर्ष 2025-26 में रबी फसल हेतु राज्य सहायतित तिलहन बीज मिनी किट योजना के अंतर्गत नि:शुल्क सरसों / राई बीज मिनी किट तथा राज्य सहायतित दलहन बीज मिनी किट योजना के अंतर्गत चना, मटर, मसूर के नि: शुल्क बीज वितरण के लिए कृषि विभाग के पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in पर आनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01 सितम्बर से प्रारम्भ हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2025 निर्धारित है।
एक कृषक को केवल एक ही नि:शुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त होगी
उप निदेशक कृषि संतोष द्विवेदी ने बताया कि एक योजना में एक कृषक को केवल एक ही नि:शुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त होगी। जनपद मुरादाबाद में विकास खंड वार तिलहन एवं दलहन नि:शुल्क बीज मिनी किट के लक्ष्य आवंटित है। लक्ष्य से ज्यादा आवेदन प्राप्त होने पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे गठित कमेटी द्वारा ई-लाटरी के माध्यम से कृषकों का चयन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक कृषक सरसों, राई, चना, मसूर, मटर के नि:शुल्क बीज मिनीकिट के लिए कृषि विभाग के उपरोक्त पोर्टल परhttps://agridarshan.up.gov.inपर बिना अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए शीघ्र ही आवेदन कर लें। कृषक अपने मोबाइल से स्वयं, जनसेवा केन्द्र पर, बीज गोदाम पर कृषि विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से आनलाईन आवेदन कर सकते है। चयनित कृषकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर मैसेज के माध्यम से सूचना दी जायेगी। चयनित कृषकों को संबंधित विकास खंड के कृषि बीज गोदाम से ई पास मशीन के माध्यम से नि:शुल्क तिलहन एवं दलहन बीज वितरित किये जायेंगे।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मोबाइल रिपेयर करने वाले युवक ने युवती के मोबाइल से डाटा चुराया
यह भी पढ़ें:मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान — अवैध फैक्ट्री सील
यह भी पढ़ें:पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया