/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/fgsg-2025-10-27-18-30-45.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के सिविल लाइंस इलाके में एक निजी अस्पताल द्वारा अवैध कब्जा किए जाने के आरोपों के संबंध में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत भेजी है l
बिना डीएम के अनुमति के इस जमीन पर कोई कार्य नहीं हो सकता है
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/hj-2025-10-27-18-34-06.jpg)
अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें डीएम मुरादाबाद अनुज सिंह द्वारा एमडीए के उपाध्यक्ष को कथित रूप से भेजा एक पत्र प्राप्त हुआ है, इसके अनुसार ग्राम छावनी, तहसील मुरादाबाद के गाटा संख्या 470 का कुल क्षेत्रफल 4.95 एकड़ (20032 वर्ग मीटर) है जिसमें मात्र 2713 वर्ग मीटर फ्री होल्ड भूमि है और 17318 वर्ग मीटर भूमि सरकारी नजूल जमीन है. इस पर बिना डीएम के अनुमति के कोई कार्य नहीं हो सकता है l
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/bfd-2025-10-27-18-36-42.png)
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें सिविल लाइंस क्षेत्र में डॉ महेश राठी द्वारा फर्जी एनओसी के माध्यम से एमडीए से नक्शा पास कर कर 6000 वर्गमीटर से अधिक नजूल भूमि पर तेजी से बहुमंजिली डीआरएम अस्पताल का निर्माण किए जाने और जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह मूकदर्शक रहने की जानकारी दी गई है.
उन्होंने मुख्यमंत्री से शासन स्तर पर इसकी जांच करा कर सरकारी जमीन को बचाने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है.
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/xgf-2025-10-27-18-39-12.jpg)
यह भी पढ़ें: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बड़ा हादसा, चार वाहन आपस में टकराये
यह भी पढ़ें: विद्युत लाइन की चपेट में आया युवक; मौके पर मौत
यह भी पढ़ें: 25 हजार का इनामी बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: बिलारी में कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग;15 लाख का सामान जलकर राख
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us