Advertisment

Operation Sindoor: सीमावर्ती इलाकों में जाने वाली ट्रेनों के पहिये थमे

जम्मू, पंजाब, राजस्थान व गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में जाने वाली ट्रेनों का संचालन पूरी सतर्कता के साथ किया जा रहा है। जम्मू, पंजाब के पठानकोट, राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर, बीकानेर-गंगानगर और गुजरात के कच्छ की ओर जाने वाली ट्रेनों को रोका जा रहा है।

author-image
Anupam Singh
एडिट
svdfgh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद,वाईवीएन संवाददाता।जम्मू, पंजाब, राजस्थान व गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में जाने वाली ट्रेनों का संचालन पूरी सतर्कता के साथ किया जा रहा है। जम्मू के अलावा पंजाब के पठानकोट, राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर, बीकानेर-गंगानगर और गुजरात के कच्छ की ओर जाने वाली ट्रेन की निगरानी बढ़ा दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यथास्थिति को देखते हुए ट्रेनों को स्टेशनों पर घंटों-घंटो रोका भी जा रहा है, जब आगे से हरी झंडी मिलती है, तभी ट्रेनों को आगे की ओर भेजा जा रहा है, जिससे यात्रियों की अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए किसी तरह का जोखिम ना उठाना पड़े।

मुरादाबाद में जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों को रोका गया

रेल महकमे ने भी  सतर्कता बरतते हुए अमृतसर और जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन फिलहाल स्थगित कर दिया है। इन ट्रेनों को मुरादाबाद सहित अन्य स्टेशनों के आस-पास देर रात रोक दिया गया। हालांकि ढाई घंटे बाद ट्रेनों को रवाना कर दिया गया। रेल अधिकारियों के बीच ट्रेन संचालन को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। टाटा नगर से अमृतसर जा रही जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को स्योहारा और हावड़ा से अमृतसर जा रही पंजाब मेल को मुरादाबाद में सुरक्षा कारणों से रोका गया। जबकि रामपुर के पास धमौरा में हिमगिरि एक्सप्रेस को  गया। मुरादाबाद में पंजाब मेल रात दस बजे से खड़ी रही। युद्ध की खबरों को लेकर यात्री भी आशंकित हैं। हालांकि ढाई घंटे रोकने के बाद रात साढ़े बारह बजे जहां-जहां ट्रेनें रोकी गई थीं वहां-वहां से रवाना कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

यह भी पढ़ें:Moradabad: साहब मेरी पत्नी ने अपने प्रेमी से मुझे पिटवाया है,मेरठ जैसी घटना करने की चेतावनी भी दी,पुलिस जांच में जुटी

moradabad news moaradabad bawal moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment