Advertisment

Operation Sindoor: मुरादाबाद के युवा बोले, हम भी तैयार हैं युद्ध के लिए

Moradabad: भारत और पाकिस्तान बीच तेज हुई गोलाबारी के बीच मुरादाबाद के युवा भी उत्साहित हैं। यंग भारत ने उनकी राय जाननी चाही गई, तो सभी ने बिना किसी हिचक के कहा कि अगर देश को हमारी जरूरत पड़ी, तो हम अपनी जान की परवाह किए बिना सीमा पर जाने को तैयार हैं।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद,वाईवीएन संवाददाता।भारत और पाकिस्तान बीच तेज हुई गोलाबारी के बीच मुरादाबाद के युवा भी उत्साहित हैं। इन युवाओं की देशभक्ति खुलकर सामने आई है। जब आम लोगों से यंग भारत ने उनकी राय जाननी चाही गई, तो ज़्यादातर लोगों ने बिना किसी हिचक के कहा कि अगर देश को हमारी जरूरत पड़ी, तो हम अपनी जान की परवाह किए बिना सीमा पर जाने को तैयार हैं। उनके चेहरे पर देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भाव साफ देखने को मिला। चाहे युवा हों या बुज़ुर्ग, सभी का कहना है कि मातृभूमि की रक्षा सर्वोपरि है और जरूरत पड़ी तो हर भारतीय सैनिक की तरह सीमा पर युद्ध के लिए तैयार हैं। इस एकजुटता और देशभक्ति से यह साफ है कि भारत की आत्मा आज भी अपने नागरिकों में जीवित है और जब बात देश की हो तो हर कोई एक सच्चे सिपाही की तरह खड़ा नजर आता है।

                                             हम सीमा पर जाने को तैयार

वाईबीएन
कौशल यादव Photograph: (MORADABAD )

 कौशल यादव ने कहा कि  "सेना हर बार साबित करती है कि भारत कमजोर नहीं है। हमें अब चुप बैठने की जरूरत नहीं। देश के लिए जो भी ज़रूरी होगा, हम करेंगे।

वाईबीएन
विशाल Photograph: (MORADABAD )
Advertisment

विशाल ने पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच हो रहे तनाव कहा कि  "हमारे नौजवानों में देशभक्ति की लहर है। सब तैयार हैं सेवा के लिए, लेकिन हम चाहते हैं कि नौबत युद्ध तक न पहुंचे।"

वाईबीएन
सचिन Photograph: (MORADABAD )

 सचिन ने कहां कि "हर बार पाकिस्तान उकसाने की कोशिश करता है। अब वक्त है कि सरकार ठोस जवाब दे। लेकिन अगर शांति की गुंजाइश हो तो उसे जरूर आज़माना चाहिए।"

Advertisment
वाईबीएन
आकाश Photograph: (MORADABAD )

आकाश ने कहा कि "हमने इतिहास पढ़ा है, हर युद्ध ने सिर्फ बर्बादी दी है। लेकिन अगर दुश्मन सरहद पार करे, तो जवाबी कार्रवाई ज़रूरी है।

वाईबीएन
अजय Photograph: (MORADABAD )
Advertisment

अजय ने कहा कि  "शांति सबसे बड़ी जीत है। हम दोनों मुल्कों में अमन चाहते हैं। मुझे हमारी सेना की ताक़त पर हमें पूरा भरोसा है।

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित

यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment