Advertisment

Moradabad: बगैर डिग्री संचालिका गिरफ्तार, प्रेशर पंप से जन्मे नवजात की मौत का मामला

Moradabad: मझोला पुलिस ने जयंतीपुर निवासी हेल्थ केयर सेंटर की संचालिका सलमा नासिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सलमा नासिर पर आरोप है कि उसने एक गर्भवती महिला से प्रेशर पंप की मदद से बच्चे को जन्म दिलाया। जिसके बाद नवजात की मौत हो गई ।

author-image
YBN Editor MBD
वाईवीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मझोला पुलिस ने जयंतीपुर निवासी हेल्थ केयर सेंटर की संचालिका सलमा नासिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सलमा नासिर पर आरोप है कि उसने एक गर्भवती महिला से प्रेशर पंप की मदद से बच्चे को जन्म दिलाया जिससे नवजात की मौत हो गई।

बगैर डिग्री संचालिका जेल भेजी गई

मझोला पुलिस ने बताया कि 25 अप्रैल को कोर्ट के आदेश पर सलमा नासिर, मेडविन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर पवन सैनी और इकराम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था। फिलहाल दोनों डॉक्टर वांटेड हैं। मामले की शुरुआत कटघर थाना क्षेत्र के गांव मछरिया निवासी शिवकुमार की याचिका से हुई। याचिका में बताया गया कि उनकी पत्नी सोनी ठाकुर गर्भवती थी और उनकी मुलाकात गांव की ही अर्चना सिंह से हुई, जो मझोला में एफसीआई गोदाम के पास रहती हैं।

पुलिस ने कहा कि सलमा नासिर ने बिना डिग्री वाले हेल्थ सेंटर में यह कार्रवाई की, जिसके कारण गंभीर परिणाम सामने आए। मामले की जांच जारी है और पुलिस वांटेड डॉक्टरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म

यह भी पढ़ें:अमरोहा में तिगरी गंगा का जलस्तर हुआ कम

यह भी पढ़ें:मै पत्नी की कसम क्यों खाऊं, इस्तीफा ही दे दूंगा : सपा विधायक फहीम इरफान

Advertisment

यह भी पढ़ें:112 के हेड कांस्टेबल हनी ट्रैप गिरोह में शामिल होने के आरोप में हुआ गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment