Advertisment

Moradabad: बारिश और कावड़ यात्रा को लेकर नगर निकायों को अलर्ट मोड में रहने के आदेश

Moradabad: जिलाधिकारी अनुज सिंह ने नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर बरसात और कावड़ यात्रा को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि बारिश के दौरान नगर क्षेत्रों में जलभराव की समस्या न होने पाए

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

जिलाधिकारी अनुज सिंह Photograph: (Moradabad)

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता जिलाधिकारी अनुज सिंह ने  नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर बरसात और कावड़ यात्रा को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि बारिश के दौरान नगर क्षेत्रों में जलभराव की समस्या न होने पाए। इसके लिए अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण करें और पंपसेट की व्यवस्था के साथ नालों की सफाई सुनिश्चित कराएं।

कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा नहीं हो

डीएम ने अगवानपुर और पाकबड़ा स्थित कावड़ मार्गों पर 11 जुलाई से पहले सफाई, प्रकाश व्यवस्था और मरम्मत कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। वृक्षारोपण को लेकर भी जिलाधिकारी ने तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने 9 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए।

नगर निकायों में सेवाएं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए चल रहे हाउसहोल्ड सर्वे की प्रगति की भी समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि डेटा फीडिंग से लेकर शासन को भेजने तक की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि लाभार्थियों का सत्यापन समयबद्ध तरीके से पूरा कर डूडा कार्यालय को रिपोर्ट भेजी जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

उन्होंने नगर निकायों में कर संग्रह की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि वसूली को प्रभावी बनाकर निकायों को आत्मनिर्भर बनाया जाए ताकि विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके। सार्वजनिक स्थलों पर लगे अवैध होर्डिंग्स और यूनीपोल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। डीएम ने कहा कि अनधिकृत ढंग से लगाए गए होर्डिंग्स जनता के लिए परेशानी का कारण बनते हैं, ऐसे में इन पर सख्त कार्रवाई हो।

Advertisment

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र ने बताया कि जिले की सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों की गौशालाएं अब सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दी गई हैं, जिससे गौवंश की निगरानी बेहतर ढंग से हो सकेगी।

यह भी पढ़ें:ताजियेदारों का हौसला बारिश पर भारी, मुरादाबाद में भीगते हुए निकला जुलूस

यह भी पढ़ें:खोखे के बदले नोट, मुरादाबाद में फुटपाथ हुए नीलाम

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद अवंतिका कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से चेन लूटी, स्कूटी सवार बदमाश फरार

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में प्राइमरी स्कूल टीचर की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला खून से लथपथ शव

Advertisment
Advertisment