/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/ssp-2-2025-11-22-11-49-20.jpg)
सतपाल अंतिल ( एसएसपी मुरादाबाद ) Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के मंडी चौक पुलिस चौकी के इंचार्ज राज किशोर ने पीतल कारोबारी विशेष अरोड़ा की शिकायत पर तीन युवकों को बुलाकर उत्पीड़न किया। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने तीनों पर दबाव बनाया है कि वह कबूल करें कि उन्होंने कारोबारी के शोरूम से पीतल के उत्पाद चोरी किए हैं। उन्होंने चोरी नहीं कबूली तो डंडे और पट्टे से पिटाई की और बाद में रुपये लेकर तीनों को छोड़ दिया। इसकी शिकायत मिलने पर एसएसपी सतपाल अंतिल ने चौकी इंचार्ज राज किशोर को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
रोहताश और अनीस बुधवार को एसएसपी सतपाल अंतिल के सामने पेश हुए
सिविल लाइंस थानाक्षेत्र में आकाश ग्रीन अपार्टमेंट में रहने वाले हिमांशु वर्मा, लाइनपार मझोली चौराहा निवासी रोहताश और मूंढापांडे के सेहरिया निवासी अनीस बुधवार को एसएसपी सतपाल अंतिल के सामने पेश हुए। उन्होंने बताया कि तीनों कोतवाली के सागर सराय निवासी पीतल कारोबारी विशेष अरोड़ा के मंडी चौक स्थित शोरूम और फर्म में पहले काम कर चुके हैं।
17 नवंबर को उन्हें मंडी चौक चौकी के इंचार्ज राजकिशोर ने चौकी में बुलाया था। आरोप है कि तीनों को चौकी के अंदर बैठाकर पूछताछ की। उन्हें बताया गया कि विशेष अरोड़ा ने तीनों पर चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने चोरी करने की बात से साफ इनकार कर दिया।
आरोप है कि इस बात पर चौकी इंचार्ज भड़क गए। उन्होंने डंडे और पट्टे से तीनों की पिटाई की जिसमें तीनों को चोटें भी आई हैं। तीनों का आरोप है कि उन्होंने चोरी की बात नहीं कबूली तो चौकी इंचार्ज ने उनसे रुपयों की मांग की। हिमांशु का दावा है कि उनसे 23 हजार रुपये भी लिए गए हैं।
एसएसपी ने दिए जाँच के आदेश
एसएसपी ने तुरंत ही सीओ सुनीता दहिया, कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह और चौकी इंचार्ज राजकिशोर को अपने कार्यालय में तलब कर लिया। एसएसपी सतपाल अंतिल ने मामले की जांच कराई और चौकी इंचार्ज राज किशोर को निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। सीओ सुनीता दहिया ने मामले की जांच की और आरोपों को सही पाया।
यह भी पढ़ें: अवैध वसूली करने वाले एक सक्रिय गिरोह का खुलासा, गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार कंटेनर ने ली एक की जान, दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा
यह भी पढ़ें: सपा विधायक ने हीरोपंती में हवा में उड़ाए यातायात नियम, बगैर हेलमेट बाइक पर हाथ हिलाते हुए निकले
यह भी पढ़ें: एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले अपराधियों को ढेर करने वाली मुठभेड़ के बाद एसएसपी का भव्य सम्मान समारोह
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)