/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/a4ONjtTBiMj85n1sa4JK.jpg)
पहलगाम अटैक Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। 26 मासूम पर्यटकों की जान लेने वाली इस घटना ने मुरादाबाद के लोगों को भी झकझोर दिया है। जहां गर्मियों की छुट्टियों में कश्मीर की वादियों का ख्वाब देखा जा रहा था, अब वहीं खौफ ने अपनी जगह बना ली है।
कश्मीर यात्रा की बुकिंग रद्द कराई
बुधवार को मुरादाबाद के 12 लोगों ने अपनी कश्मीर यात्रा की बुकिंग रद्द कराई। जिले में करीब 50 टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसियां संचालित हैं, जो देश-विदेश की यात्राओं के लिए पैकेज उपलब्ध कराती हैं। इन एजेंसी संचालकों के मुताबिक, हर साल मुरादाबाद से लगभग 1500 लोग कश्मीर घूमने जाते हैं।
250 से अधिक लोगों ने कश्मीर की बुकिंग कराई थी
हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद लोग कश्मीर जाने से डर रहे हैं और दूसरे सुरक्षित पर्यटन स्थलों की बुकिंग की जानकारी ले रहे हैं। मई-जून के लिए अब तक 250 से अधिक लोगों ने कश्मीर की बुकिंग कराई थी, जिनमें से कई अब अपनी योजनाएं रद्द कर रहे हैं या तारीख आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।
पर्यटक लगातार फोन कर पूछताछ कर रहे हैं
टूर ट्रेवल्स एजेंसी संचालकों का कहना है कि पर्यटक लगातार फोन कर पूछताछ कर रहे हैं। कई लोग अभी स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं कुछ ने अपनी यात्रा स्थगित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ट्रैवल एजेंट साहिल कुरैशी कहते हैं, “इतना डर पहले कभी नहीं देखा। लोग पूछते हैं — ‘क्या वहां जाना सेफ है?’ हम भी क्या जवाब दें?”
यह भी पढ़ें:Pahalgam Attack: 48 घंटे के अंदर पाकिस्तानी नागरिकों को छोड़ना होगा मुरादाबाद
यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज
यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण