/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/ju888-2025-08-20-08-33-07.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर सोमवार शाम मनकरा मोड़ के पास हुआ सड़क हादसा एक ही परिवार के लिए दोहरी त्रासदी बन गया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं उसकी घायल मौसी ने भी देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मनकरा मोड़ के पास अचानक किसी वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी
मूंढापांडे क्षेत्र के रिंकू दिल्ली में नौकरी करते हैं। उनकी साली रोशनी (17) माता-पिता के निधन के बाद रिंकू के पास ही रहती थी। सोमवार शाम वह अपने भांजे देव (14), जो आठवीं कक्षा का छात्र था, के साथ मिलक मनकरा में बहन गीता से मिलने जा रही थी। रास्ते में हाईवे पर मनकरा मोड़ के पास अचानक किसी वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में देव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोशनी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी सांसें थम गईं।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
यह भी पढ़ें:अमरोहा में तिगरी गंगा का जलस्तर हुआ कम
यह भी पढ़ें:मै पत्नी की कसम क्यों खाऊं, इस्तीफा ही दे दूंगा : सपा विधायक फहीम इरफान
यह भी पढ़ें:112 के हेड कांस्टेबल हनी ट्रैप गिरोह में शामिल होने के आरोप में हुआ गिरफ्तार