/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/bacche-2025-08-23-21-25-41.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देश पर जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों तथा पीएम श्री विद्यालयों में 25 से 29 अगस्त तक अभिभावक-अध्यापक बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।
बैठकों की अनुश्रवण के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी निर्धारित की गई है
शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने बताया कि इस बैठक में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने, डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) के अंतर्गत मिली धनराशि का उपयोग यूनिफार्म,स्वेटर,जूता-मोजा,स्कूल बैग एवं स्टेशनरी की खरीद में करने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जाएगा। साथ ही अनुपस्थित रहने वाले एवं ड्रॉपआउट बच्चों की संख्या कम करने के लिए अभिभावकों से चर्चा की जाएगी और बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने पर जोर दिया जाएगा। बैठकों की अनुश्रवण के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी निर्धारित की गई है। 25 अगस्त को भगतपुर टांडा, छजलैट और डिलारी विकास खंड में बैठकें होंगी। 26 अगस्त को कुंदरकी और मुरादाबाद ग्रामीण, 28 अगस्त को मुरादाबाद शहरी व नगर मुंडा पांडेय तथा 29 अगस्त को ठाकुरद्वारा विकासखंड में बैठकें आयोजित की जाएंगी।नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सहयोगी अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर बैठकों की करा कर आख्या एवं फोटोग्राफ 2 सितंबर तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि बैठक खर्च होने वाली धनराशि 500 रुपये प्रत्येक विद्यालय को भेज दी गई है। जिले 1408 विद्यालय में 7 लाख 44 हजार रुपये की धनराशि का वितरण कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:सिक्योरिटी के संचालक से लाखों रुपये की ठगी
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ पुलिस को सौंपा l
यह भी पढ़ें: चुनावी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला