Advertisment

Moradabad: परिवर्तन "दी चेंज" संस्था और सामाजिक वानिकी विभाग ने डियर पार्क में चलाया स्वच्छता अभियान

Moradabad: शहर में आज रामगंगा किनारे स्थित डियर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया है। यह अभियान परिवर्तन "दी चेंज"संस्था और  सामाजिक वानिकी विभाग द्वारा कराया गया

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद शहर में आज  रामगंगा किनारे स्थित  डियर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया है। यह अभियान परिवर्तन "दी चेंज"संस्था और  सामाजिक वानिकी विभाग द्वारा कराया गया, जिसका उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखना है। इस कार्यक्रम में मुस्लिम हैबिट इंटर कॉलेज एनएसएस के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।  कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने पार्क की सफाई की और कभी न गलने वाला कचरा उठाकर निश्चित जगह पर पहुँचाया।

पर्यावरण को स्वच्छ रखने का दिया गया मंत्र 

अभियान के मुख्य अथिति डीएफओ सूरज एवं प्रोफेसर अनामिका त्रिपाठी ने आकर छात्रों को डियर पार्क में लगी अनेकों प्रजाति के पेड़ के बारे में बताया और पेड़ो के बोटेनिकल नाम एवं उनके उपयोग के विषय में जानकारी प्रदान की गई। छात्रों ने स्वच्छता के प्रति निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में संस्था  वन विभाग की तरफ़ से  डिप्टी रेंजर हिरदेश व मुशाहिद हुसैन और संस्था की तरफ़ से पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें:Corrupt Moradabad DHO: 56 पेड़ गायब और बगैर डीएम अनुमति के कटवा दिये आम के 500 हरे पेड़

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

यह भी पढ़ें:Moradabad: IPL satta: अंडरग्राउंड हुए सट्टे के बड़े बुकी

Advertisment
Advertisment