Advertisment

पीसीबी: ई-कचरा भटि्ठयों को बंद करने के लिए आरओ को मुख्यालय का इंतजार

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जनपद में संचालित 34 ई-कचरा भट्टियों के संचालकों को कारण बताओ नोटिस दिया गया था। बावजूद इसके संचालकों ने अभी तक संबंधित दस्तावेज प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में जमा नहीं कराए हैं।

author-image
Anupam Singh
जनपद में ई कचरा जला कर हवा में जहर घोल रही 34 अवैध भट्टियों के मालिको को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से 15 दिन का शोकॉज नोटिस जारी किया गया था।

फोटो- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।मुरादाबाद में जहर उगल रही ई-कचरा भटि्ठयों को बंद करने के लिए प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड (पीसीबी) के क्षेत्रीय दफ्तर (आरओ) को लखनऊ स्थित मुख्यालय के आदेश का इंतजार है। जब तक वहां से आदेश नहीं मिलेगा। तब तक वह ई-कचरा भटि्ठयों के खिलाफ कार्रवाई अमल में नहीं लाएंगे। चाहे पूरा मुरादाबाद प्रदषणयुक्त हो जाए।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जनपद में संचालित 34 ई-कचरा भट्टियों के संचालकों को कारण बताओ नोटिस दिया गया था। बावजूद इसके संचालकों ने अभी तक संबंधित दस्तावेज प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में जमा नहीं कराए हैं। जनपद में कई जगह अब भी ई - कचरा भट्टी संचालक जहर उगल रही भट्टियों को संचालित कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये लोग राजनीतिक संरक्षण के दम पर जहर उगल रहीं भट्टियों को संचालित कर रहे हैं। 

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जल्द ही सभी 34 ई-कचरा भट्टियों को नोटिस दिए गए थे। नोटिस देने के बाद भी संचालकों द्वारा नोटिस का जवाब तक नहीं दिया गया। मुरादाबाद बोर्ड को अब लखनऊ प्रदूषण बोर्ड के आदेश का इंतजार है।

जब लखनऊ से आदेश आएगा तब करेंगे कार्रवाई: सिंह

Advertisment

सहायक पर्यावरण अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड महेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में सभी भट्टियों को एक महीने पहले चिह्नित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिसमें सभी को अपने दस्तावेज दिखाने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया था। लेकिन समय समाप्त होने तक किसी ई - कचरा स्वामी ने कोई दस्तावेज नहीं दिखाया। जिसको लेकर सभी के खिलाफ भट्ठी बंद करने की संस्तुति रिपोर्ट लखनऊ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुख्यालय को भेज दी है। वहां से निर्देश मिलते ही जिले में ई- कचरा जलाने वाली भटि्ठयों को ध्वस्त कर पूर्ण रूप से बंद करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: व्यापारियों के समर्थन में उतरे विधायक, बोले अब नहीं चलेगा बुलडोजर

यह भी पढ़ें:सनी देओल की फिल्म जाट को लेकर मुरादाबाद में मचा गदर

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: जोश में होश खो बैठे बीजेपी विधायक व समर्थक, नहीं लगाया हेलमेट

Advertisment
Advertisment