/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/pipe-line-2025-07-03-10-59-06.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता बुधवार रात मझोला चौराहे पर पानी की पाइप लाइन में लीकेज हो गया, जिससे सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों को पानी के लिए समस्या का सामना करना पड़ा। नगर आयुक्त ने पाइपलाइन की मरम्मत के निर्देश दिए
पानी के लिए लोगों को तरसने के लिए मजबूर होना पड़ा
बुधवार रात मझोला चौराहे पर पानी की पाइन लाइन में लीकेज हो गया। इससे दूर-दूर तक पाइप लाइन से पानी की बौछारें निकलती हुई नजर आईं। इससे सड़क पर जाम जैसे भी हालात बन गए। पाइप लाइन में लीकेज होने से पूरे इलाके में पानी के लिए लोगों को तरसने के लिए मजबूर होना पड़ा। स्थानीय लोगों महेंद्र कुमार, विपिन सैनी, गोविंद कुमार, मनीष गुप्ता का कहना है कि जल्द से जल्द पानी की पाइप लाइन ठीक कराई जाए। जिससे लोगों को भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान न होना पड़े। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि जलकल विभाग के अधिकारियों को पाइप लाइन की मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:ऑपरेशन लंगड़ा पुलिस की गोली से लुटेरा घायल लूट से पहले पकड़े गए आरोपी
यह भी पढ़ें:गर्भवती महिला से मारपीट, जेठानी और बच्चों पर एफआईआर
यह भी पढ़ें:रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने टेम्पो को मारी टक्कर, दंपति की मौत, मासूम बाल-बाल बचा
यह भी पढ़ें:आईटीआई चयनित अभ्यर्थियों की 8 जुलाई तक प्रवेश लेने की अंतिम तिथि