/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/Vegr8ud7pZSZOMZRm4Tj.jpg)
Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। बच्चों की मेहनत के आज चमकेंगे सितारे । यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज जारी होगा। बच्चे रिजल्ट को लेकर जितना खुश है। वहीं उनके परिजन भी उत्साहित है। नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन मोड में जारी किए जाएंगे। करीब 27 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार 25 अप्रैल,यानी आज समाप्त हो जाएगा। दोपहर 12:30 बजे यूपी बोर्ड रिजल्ट upmsp.edu.in व upresults.nic.in पर जारी कर दिए जाएंगे। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम जारी करने के साथ पहली बार अंकपत्र व प्रमाणपत्र डिजिलॉकर पर जारी करेगा।
इस बार अंकपत्र व प्रमाणपत्र डिजिलॉकर पर जारी होगा
वेरीफाइड होने के साथ डिजिटली हस्ताक्षरित भी होगा। इसमें क्यूआर कोड का प्रयोग किया गया है। ऑफलाइन अंकपत्र पूर्व की तरह बाद में विद्यालयों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। इस बार यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट ( UPMSP 10th Result , UPMSP 12th Result ) आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in , upresults.nic.in के अलावा डिजिलॉकर पोर्टल results.digilocker.gov.in पर जाकर भी चेक किया जा सकेगा
यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज
यह भी पढ़ें:Moradabad: विधायक के अल्टीमेटम से नवीन मंडी सभापति और मंडी सचिव सकते में
यह भी पढ़ें:Moradabad: दारुल उलूम देवबंद का फतवा,गैर मर्दों से ना लगवाएं मेंहदी,ना पहने चूड़ी