Advertisment

मुरादाबाद में डीसीएम को धक्का लगा रहे लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, 3 की मौत, 7 घायल

घटना दिल्ली मुरादाबाद हाइवे की है जहां पर लखीमपुर खीरी के रहने वाले 7 लोगों को ट्रक ने कुचल दिया,मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग दिल्ली से काम खत्म करके अपने घर लखीमपुर खीरी जा रहे थे।

author-image
Anupam Singh
एडिट
किहीर

घायलों से जानकारी लेती पुलिस।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

देर रात कटघर थाना क्षेत्र में उस वक्त चीखपुकार मच गई। जब डीसीएम को धक्का लगा रहे लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। ट्रक की रफ्तार तेज होने के चलते 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाकी 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। टक्कर मारने वाला ट्रक मटर से भरा हुआ था। पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में ले लिया है जबकि ट्रक के चालक और परिचालक घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद के पंडित नंगला क्षेत्र में धड़ल्ले से जलाया जा रहा है ई-कचरा

मृतक और घायल मजदूरी गुड़गांव से मजदूरी करके डीसीएम से अपने घर लखीमपुर खीरी जा रहे थे। जैसे ही ये लोग मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र स्थित रामगंगा पुल पर पहुंचे तो डीसीएम बीच रास्ते में खराब हो गई, जिसके बाद डीसीएम में सवार मजदूर डीसीएम को एक तरफ करने के लिए धक्का लगा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने डीसीएम को धक्का लगा रहे लोगो को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 अन्य मजदूर घायल हो गए। मृतकों में अशोक,लवकुश और शंभू के नाम शामिल हैं। जबकि डीसीएम के ड्राइवर रमेश की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है जिसके चलते उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें:नवीन मंडी मुरादाबाद की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा, अफसरशाही खामोश

गुड़गांव से मजदूरी करके लौट रहे थे सभी

Advertisment

मुरादाबाद से रामपुर-हाईवे पर ग्राम कल्यानपुर के पास एक डीसीएम रजि0 नं0 UP 14JT 9462 जो कि गुड़गांव से लखीमपुर खीरी जा रहा था। हाईवे पर बीच रास्ते पर खराब हो गया था। जिसमें ट्रक में सवार लोग नीचे उतरकर धक्का लगाने लगे, इसी दौरान पीछे से एक अन्य ट्रक रजि0 नं0 UP 15HT 9344 ने टक्कर मार दी। जिससे 03 व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु हो गई तथा 07 लोग घायल हो गये, घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत नाजुक होने के चलते निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक यातायात एवं क्षेत्राधिकारी कटघर, मुरादाबाद द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। थाना प्रभारी कटघर द्वारा अस्पताल जाकर घायलों का स्थिति के बारे में जानकारी की गई है। 

मृतकों के नाम

1-अशोक (उम्र करीब 36 वर्ष) पुत्र चन्द्रिका निवासी ग्राम बेती सहदेव थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी । 
2- शम्भू (उम्र करीब 50 वर्ष) पुत्र बाबू निवासी ग्राम चौरा समेसा थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी।   
3-लव कुश(उम्र करीब 35 वर्ष) पुत्र मूलचंद निवासी मिथौली थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी।   

घायलों के नाम

1-रामेश (ड्राईवर) उम्र करीब 35 वर्ष (गम्भीर घायल- पैर, सिर में चोट तथा कान से खून निकल रहा है)
2-मोहित (उम्र करीब 11 वर्ष) पुत्र विनोद निवासी चौरा थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी ।  
3-चेतराम (उम्र करीब उम्र 35 वर्ष) पुत्र छब्बादास निवासी ग्राम गोपालपुर थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी 
4-रामलखन (उम्र करीब 40 वर्ष) पुत्र रघुराज निवासी गोपालपुर थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी।  
5-शान्ति देवी (उम्र करीब 45 वर्ष) पत्नी शम्भू निवासी ग्राम चौरा समेसा थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी।  
6-श्रीमती देवी (उम्र करीब 50 वर्ष) पत्नी स्व0 छुट्टन निवासी फूलपुर गुइया थाना तंबौर सीतापुर  ।
7-विनोद (उम्र करीब 35) पुत्र जसकरन निवासी चौरा थाना ईसानगर लखीमपुर खीरी ।   

Advertisment

प्रभारी निरीक्षक कटघर संजय कुमार बताया कि ये सभी लोग गुड़गांव में काम करते है। डीसीएम में अपना सामान लेकर अपने गांव जा रहे थे तभी रास्ते में हाईवे पर बीच सड़क पर डीसीएम खराब हो गया, ड्राईवर ने लोगों से डीसीएम में धक्का लगाने को कहा पहले पीछे से आगे के लिये धक्का लगाया जिसमें डीसीएम स्टार्ट नहीं हुआ। ड्राईवर ने आगे से पीछे के लिये धक्का लगाने को बोला, जब ये लोग धक्का लगा रहे थे, इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाला ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।

Advertisment
Advertisment