/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/rrtrrrr-2025-09-05-17-43-45.jpg)
जिलाधिकारी अनुज सिंह Photograph: (Moradabad)
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की ओर से आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। परीक्षा के दौरान सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने नगर क्षेत्र के सभी विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों को 6 सितंबर (शनिवार) को बंद रखने के आदेश दिए हैं।
परीक्षार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए यातायात व्यवस्था पर दबाव बढ़ सकता है
जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार जनपद में कुल 52 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दो दिवसीय परीक्षा 6 और 7 सितंबर को आयोजित होगी। पहले दिन परीक्षार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए यातायात व्यवस्था पर दबाव बढ़ सकता है। बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसी उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय और कोचिंग संस्थानों का अवकाश केवल 6 सितंबर को रहेगा, जबकि 7 सितंबर रविवार होने के कारण स्वाभाविक अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी ने सभी संस्थानों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मोबाइल रिपेयर करने वाले युवक ने युवती के मोबाइल से डाटा चुराया
यह भी पढ़ें:मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान — अवैध फैक्ट्री सील
यह भी पढ़ें: पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया