/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/yyyr-2025-07-30-14-06-03.jpg)
कटघर थाना Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताकटघर थाना क्षेत्र के डेरी गांव निवासी एक युवक का अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। फोटो में युवक हाथ में खतरनाक असलहा लहराते हुए दिखाई दे रहा है और इसके साथ धमकाने जैसी भाषा का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली गई है।
युवक फोटो में खुलेआम हथियार के साथ पोज़ देता नज़र आ रहा है
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/yyt-2025-07-30-14-08-32.jpg)
जानकारी के अनुसार, वायरल फोटो में नजर आ रहा युवक चंद्र प्रकाश पुत्र नरेंद्र सिंह है, जो मूल रूप से डेरी गांव का निवासी है, लेकिन वर्तमान में मुरादाबाद के सूरज नगर में रह रहा है। तस्वीर में वह खुलेआम अवैध हथियार के साथ पोज देता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग चिंता जता रहे हैं कि ऐसे लोग निडर होकर हथियार लहरा रहे हैं और पुलिस अब तक निष्क्रिय बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह फोटो न सिर्फ कानून व्यवस्था की पोल खोलता है, बल्कि समाज में डर और अराजकता का माहौल भी बना रहा है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और यह भी जांच की जाए कि अवैध हथियार उसके पास कहां से आया।
पुलिस अधिकारियों ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वायरल फोटो की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज मुरादाबाद दौरे पर, स्वास्थ्य सेवाओं की लेंगे समीक्षा
यह भी पढ़ें:वार्ड 17 में चोरों का तांडव, लाखों के जेवरात व नकदी ले उड़े, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
यह भी पढ़ें:नवीन मंडी स्थल विवाद पर विराम, मंडी सचिव और विधायक के बीच बनी सहमति
यह भी पढ़ें:बंदरों के आतंक का शिकार हुआ 58 वर्षीय किसान