Advertisment

Moradabad News: होर्डिंग्स पर चेन स्नेचर्स और लुटेरों की तस्वीरें; 24 घंटे के अंदर हटायीं

Moradabad News: पुलिस अधिकारी इस मामले में जांच कर रहे हैं कि होर्डिंग्स लगाने और हटाने के पीछे किसका हाथ था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

चौराहे पर लगे अपराधियों के बैनर Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद में अपराधियों के खिलाफ एक अनोखी पहल की गई थी। शहर के पांच स्थानों पर अपराधियों की तस्वीरों वाले होर्डिंग्स लगाए गए थे, जिसमें लोगों को इन अपराधियों से सावधान रहने की अपील की गई थी। इन होर्डिंग्स पर चेन स्नेचर्स और लुटेरों की तस्वीरें थीं, साथ ही उनके नाम भी लिखे गए थे।

नगर निगम की टीम ने इन होर्डिंग्स को लगाया था और वही टीम इन्हें उतार ले गई

मुरादाबाद पुलिस ने शहर में अपराध पर लगाम कसने के उद्देश्य से इस पहल की शुरुआत की थी। होर्डिंग्स में उन अपराधियों की तस्वीरें थीं जो चेन स्नेचिंग और लूटपाट जैसे अपराधों में शामिल थे। इन होर्डिंग्स का उद्देश्य लोगों को इन अपराधियों से सावधान करना था। लेकिन इन होर्डिंग्स को लगाने के 24 घंटे के भीतर ही इन्हें हटा लिया गया। नगर निगम की टीम ने इन होर्डिंग्स को लगाया था और वही टीम इन्हें उतार ले गई। इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं और जांच की बात कह रहे हैं।

पुलिस अधिकारी इस मामले में जांच कर रहे हैं कि होर्डिंग्स लगाने और हटाने के पीछे किसका हाथ था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:हाईकोर्ट से सपा को बड़ी राहत, मुरादाबाद में कोठी नंबर- 4 पर प्रशासन की कार्रवाई पर लगी रोक

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

यह भी पढ़ें: नाबालिग दुल्हन की शादी रुकी, बारात बिना दुल्हन वापस लौटी

यह भी पढ़ें:मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद ने की समीक्षा बैठक, मत्स्य पालकों के कल्याण के लिए दिए निर्देश

Advertisment
Advertisment
Advertisment