Advertisment

Moradabad: पुलिस ने कमल चौहान हत्याकांड के मुख्य आरोपी को एनकाउंटर में किया गिरफ्तार

Moradabad: मुठभेड़ की यह घटना कटघर क्षेत्र के गांव गोंठ के जंगल में दोपहर करीब एक बजे हुई । पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह  ने अस्पताल पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की है।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में कर्बला दस सराय पुलिस चौकी के पास कमल चौहान की गोली मारकर हत्या करने के बाद भागे आरोपी को  पुलिस ने एनकाउंटर कर पैर में गोली मारकर दबोच लिए । मुठभेड़ की यह घटना कटघर क्षेत्र के गांव गोंठ के जंगल में दोपहर करीब एक बजे हुई। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह  ने अस्पताल पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की है।

कमल चौहान की रविवार की शाम पौने छह बजे अपने गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी

मुरादाबाद के  कटघर थाना क्षेत्र के भदौड़ा दुर्गेश नगर निवासी कमल चौहान की रविवार की शाम पौने छह बजे अपने गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय वह अपने पड़ोसी विशाल के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था। दस सराय पुलिस चौकी के पीछे कर्बला मैदान में हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। कमल चौहान के भाई ने मोहल्ले में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर सनी दिवाकर, मोनू पाल, विक्की दिवाकर, निहाल वाल्मीकि, सुभाष यादव, नकुल यादव के खिलाफ हत्या की प्राथमिक दर्ज कराई थी। इसके बाद से कटघर थाने की पुलिस, एसओजी, सर्विलांस सेल समेत पांच टीमें हत्यारोपियों की तलाश में जुटी थीं।

पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए पैर में गोली मारकर दबोच लिया

मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि हत्यारोपी कटघर क्षेत्र में बाइक से घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दी । इसी दौरान एक बाइक से एक व्य​क्ति आते दिखाई ​दिया।  पुलिस को शक हुआ तो  उसे रोकने का इशारा किया तो आरोपी ने तेजी से बाइक पीछे की तरफ घुमा दी । जिससे बाइक फिसल गई। इसके बाद आरोपी  ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए पैर में गोली मारकर दबोच लिया। एनकाउंटर में घायल हुए बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम सनी दिवाकर बताया। घायल हत्यारोपी को  पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। पूछताछ में बताया कि कमल चौहान से विवाद चल रहा था। लगने लगा कि कमल चौहान हत्या कर देगा। इस लिए उसने साजिश रचकर कमल चौहान की हत्या कर दी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: क्षमावाणी पर्व पर जैन समाज ने मांगी क्षमा, धार्मिक कार्यक्रमों ने बांधा समा

यह भी पढ़ें: मां ने बच्चों को फ्रिज में रखा और सो गई; रोने की आवाज सुनकर दादी ने बाहर निकाला 

यह भी पढ़ें: कुत्ते से टकराने से एक सड़क पर गिरी बाइक; महिला की मौत

यह भी पढ़ें: अगर आप मेरे ऊपर हमला करेंगे तो मैं बचाव में आपके ऊपर हमला करूंगा; शौकत अली पाशा 

Advertisment
Advertisment