/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/ggg-2025-08-28-08-35-23.png)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी जुबैर Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में सदर कोतवाली इलाके के बाजार गंज की किराना दुकान से चोरी हुए बैग में सात लाख नहीं बल्कि तीन लाख 24 हजार रुपये थे। पुलिस ने बुधवार को बैग चोरी करने वाले आरोपी जुबैर को गिरफ्तार कर लिया।
महिला ने पुलिस को बताया था कि बैग में सात लाख रुपये थे
थाना नागफनी इलाके के मोहल्ला बारादरी निवासी एकता शर्मा के पति की मौत हो चुकी है। एकता शर्मा की कृष्णा नाम से बाजार गंज में किराना की दुकान है। बीते सोमवार की रात एकता शर्मा दुकान बंद करने की तैयारी कर रही थीं, तभी एक व्यक्ति दुकान पर आया। महिला ने नोटों से भरा बैग काउंटर पर रख दिया और सामान देने लगीं। इसी बीच वहां से गुजर रहा एक युवक बैग चोरी करके ले गया। महिला दुकानदार को कुछ पता नहीं चला और वह दुकान बंद करके स्कूटी से अपने घर तक चली गईं।
जब एकता शर्मा घर पहुंचीं और बैग का ध्यान आया, तो उन्होंने अपनी बेटी के साथ दोबारा दुकान पर जाकर देखा, लेकिन बैग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और शिकायती पत्र दिया। महिला ने पुलिस को बताया था कि बैग में सात लाख रुपये थे।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की। बुधवार को एसपी सिटी ने प्रेसवार्ता करके इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला ने बैग में तीन लाख 24 हजार 700 रुपये थे, जबकि सात लाख की जानकारी गलत दी थी। पुलिस ने आरोपी जुबैर निवासी गली नंबर 3 ईदगाह थाना गलशहीद को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि, आरोपी जुबैर नशेड़ी है और उसने पूछताछ में बताया कि उसने रुपये चोरी किए थे। पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में व्यवसायी पर हमला, दो भाइयों पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पति को सड़क पर पकड़कर पत्नी ने की पिटाई: एक एक कर कई थप्पड़ जड़े, VIDEO वायरल...
यह भी पढ़ें:गागन नदी का पुराना पुल 15 सितंबर से होगा ध्वस्त, पुलिस के सामने यातायात चुनौती
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शनिवार को दबंगों ने एक युवक के घर पर की फायरिंग