Advertisment

Moradabad: पुलिस के जांच में सामने आई कई सट्टा माफियाओं की अकूत संपत्ति,जल्द होगी बड़ी कार्रवाई

Moradabad: मुरादाबाद में सक्रिय सट्टा माफियाओं की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही हैं। साथ ही सभी सट्टा माफियाओं की संपत्ति पर भी पुलिस की नजर है। जनपद के 11 नामचीन सट्टा माफियाओं की तलाश में पुलिस और एसओजी की टीम लगातार छापेमारी

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

सट्टा माफिया Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद में सक्रिय सट्टा माफियाओं की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही हैं। साथ ही सभी सट्टा माफियाओं की संपत्ति पर भी पुलिस की नजर है। जनपद के 11 नामचीन सट्टा माफियाओं की तलाश में पुलिस और एसओजी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। जिले के बाहर भी पुलिस की टीमों ने छापेमारी की है। 

लेनदेन समेत सट्टे का पूरा रिकार्ड साहिल देखता है 

शुक्रवार रात सिविल लाइंस पुलिस ने कौशल कपूर के घर छापा मारकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुशील चौधरी उर्फ सुरेंद्र, अभिनव, कौशल कपूर, विपुल, मनोज अरोरा, धर्मेंद्र कुमार, रोहित गुप्ता, हेमंत कुमार, मुहम्मद शहजादे को गिरफ्तार किया था। मुकदमे में कुल नौ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। साथ ही 11 अन्य आरोपी अमित नागपाल, कुलदीप टंडन, राजदीप टंडन, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, विशाल उर्फ दीपू डुडेजा, रचित रस्तोगी, सुमित उर्फ सन्नी सेठी, टीटू उर्फ दीपक गगनेजा, विक्की छावड़ा व कमल छावड़ा को भी मुकदमे में नामजद किया था। पुलिस ने जांच शुरू की तो गौर ग्रेसियस निवासी साहिल गुप्ता की भी भूमिका सामने आई। वह इन सभी का राजदार निकला। लेनदेन समेत सट्टे का पूरा रिकार्ड साहिल ही संभालता था।

पुलिस की रिपोर्ट के बाद तीन शिक्षक निलंबित

Advertisment

पकड़े गए सट्टा माफियाओं ने तीन शिक्षा विभाग में तैनात अध्यापक भी हैं। पुलिस ने तीनों अध्यापकों की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजी थी,इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीनों अध्यापकों को निलंबित कर दिया। जेल में बंद होने की जानकारी होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बिलारी ब्लॉक में कंपोजिट स्कूल इब्राहिमपुर के इंचार्ज अध्यापक धर्मेन्द्र कुमार, सहायक अध्यापक मनोज अरोड़ा और डिलारी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय वसावनपुर के प्रधानाध्यापक सुशील चौधरी उर्फ सुरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने 10 सट्टा माफिया जेल भेज दिए हैं। इन सभी की संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। जल्द ही इस कारोबार से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा,पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद नवीन मंडी समिति की हड़ताल हुई खत्म,जांच के घेरे में मंडी इंस्पेक्टर और पूर्व सचिव

Advertisment

यह भी पढ़ें:प्रशासन से लड़ने के लिए मंडी के कब्जेदारों ने जुटाये 10 लाख रुपये

यह भी पढ़ें: आढ़ती व्यापारी और मंडी प्रशासन आमने-सामने

Advertisment
Advertisment