/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/rgre-2025-11-04-11-08-31.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद पुलिस ने डेढ़ साल पुराने पल्लेदार कौशल हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मृतक की पत्नी पिंकी, उसका प्रेमी सूरज और उसके दोस्त अजय उर्फ प्रमोद शामिल हैं।
पत्नी ने अपने प्रेमी सूरज और दोस्त अजय उर्फ प्रमोद के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसार, कौशल की हत्या की पटकथा उसकी पत्नी पिंकी ने ही लिखी थी, जिसे उसने अपने प्रेमी सूरज और दोस्त अजय उर्फ प्रमोद के साथ मिलकर अंजाम दिया। पिंकी और सूरज के बीच प्रेम संबंध थे, जिसकी भनक कौशल को लग गई थी और वह पत्नी से मारपीट करने लगा था। इसलिए पिंकी और सूरज दोनों ही कौशल को अपने रास्ते से हटाना चाहते थे।
कौशल की हत्या से करीब डेढ़ महीने पहले उसका झगड़ा मंडी समिति के दूसरे पल्लेदार और प्रीतम नगर के ही रहने वाले प्रमोद उर्फ अजय से हो गया था। कौशल ने अपने भाई की मदद से अजय उर्फ प्रमोद की जमकर पिटाई कर दी थी, जिसकी वजह से अजय उर्फ प्रमोद भी कौशल को ठिकाने लगाने की सोचने लगा था। सूरज ने मौका भांपकर अजय उर्फ प्रमोद को अपने साथ मिला लिया और दोनों ने मिलकर कौशल की हत्या कर दी।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि तीनों ने अपना गुनाह कबूल किया है। इस मामले में मृतक के पिता ने 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस की विवेचना में पता चला कि हत्या के पीछे की असल वजह कुछ और थी।
यह भी पढ़ें: मूंढापांडे में “पोषण भी, पढ़ाई भी” प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
यह भी पढ़ें:बिलारी में कियोस्क निर्माण पर घमासान; ठेला यूनियन ने उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा
यह भी पढ़ें: आजम खां ने सरकार पर साधा निशाना, कहा - क्यों दी मुझे सुरक्षा?
यह भी पढ़ें: कंटेनर में भीषण आग: शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us