Advertisment

Moradabad: अंतिम संस्कार से पहले पुलिस ने रुकवाया दाह संस्कार, शव उठवाकर भेजा पोस्टमार्टम को

Moradabad: गांव के निवासी विजेंद्र की संदिग्ध परिस्थिति  में मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों का कहना था कि वह लंबे समय से बीमार चल रहा था, इसी कारण उसकी मौत हुई। परिवार वालों ने पारंपरिक तरीके से शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

Photograph: (MORADABAD)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  सहसपुर गांव रुस्तमनगर में एक युवक की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस मौके पर पहुंची और चिता से शव को हटवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का बताया जा रहा है।

पुलिस ने शव चिता को हटवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया 

गांव के निवासी विजेंद्र की संदिग्ध परिस्थिति  में मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों का कहना था कि वह लंबे समय से बीमार चल रहा था, इसी कारण उसकी मौत हुई। परिवार वालों ने पारंपरिक तरीके से शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया। वहीं, जब चिता सज चुकी थी और शव को अग्नि देने की तैयारी की जा रही थी, तभी पुलिस वहां पहुंच गई। मामले में नया मोड़ तब आया जब विजेंद्र के ससुराल पक्ष ने उसकी मौत पर सवाल खड़े करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को रोक दिया। पुलिस ने चिता से शव को हटवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले विजेंद्र की पत्नी ने भी फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस घटना के बाद से दोनों परिवारों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं रहे। अब विजेंद्र की अचानक मौत के बाद ससुराल पक्ष ने शक जाहिर किया है कि यह सामान्य मौत नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। गांव में घटना को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।

यह भी पढ़ें:हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे बरेली के दो युवकों की मौत, एक गंभीर

Advertisment

यह भी पढ़ें:मकान बेचकर बच्चों को किया बेसहारा, गैर मर्दों से संबंधों का भी आरोप

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के थाना नाग़फनी इलाके में बीते शनिवार तड़के बिजलीकर्मी और उसके भाई को लोगों ने चोर-चोर कहकर पीट दिया

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड के हरिद्वार मंशादेवी में हुए दर्दनाक हादसे में मुरादाबाद जनपद के लोग भी घायल हुए

Advertisment
Advertisment