Advertisment

Moradabad: अवैध शराब तस्करी पर पुलिस का बड़ा हाथ, बिलारी में तीन गिरफ्तार, 62 पव्वे बरामद

Moradabad: बिलारी थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए तीन शराब तस्करों को अवैध देशी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

गिरफ्तार आरोपी Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  बिलारी थाना बिलारी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए तीन शराब तस्करों को अवैध देशी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में कुल 62 पव्वे शराब बरामद किए गए।

पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए किए आरोपी गिरफ्तार 

जानकारी के अनुसार, दिनांक 04 सितंबर 2025 की रात्रि करीब 20.15 बजे, पुलिस निरीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार की टीम ने वीरपाल पुत्र उदल सिंह निवासी चिड़िया भवन को 22 पव्वे देशी शराब (मार्का इंडियन टाईगर) के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले में थाना बिलारी पर मुकदमा संख्या 407/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया। करीब एक घंटे बाद, रात्रि 21.30 बजे, उ0नि0 श्री अनंगपाल सिंह की टीम ने इरफान पुत्र शकूर निवासी मौहल्ला अमरोहियान सहसपुर को 20 पव्वे शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में मुकदमा संख्या 409/2025 दर्ज किया गया।

इसके बाद रात्रि 21.45 बजे, उ0नि0 श्री उचित कुमार की टीम ने श्रीपाल पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम बनियाठेर को 20 पव्वे शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले में मुकदमा संख्या 410/2025 पंजीकृत किया गया। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और शराब तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मोबाइल रिपेयर करने वाले युवक ने युवती के मोबाइल से डाटा चुराया

Advertisment

यह भी पढ़ें:मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान — अवैध फैक्ट्री सील

यह भी पढ़ें:पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया

Advertisment
Advertisment