/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/vdPeOtrGBESMDpRBAZ5u.jpg)
Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद जिले को नवाचार श्रेणी में प्रधानमंत्री अवार्ड मिला है। सिविल सेवा दिवस पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में डीएम अनुज सिंह को सम्मानित किया। यह सम्मान दिव्यांगों के सशक्तीकरण के लिए सुगम्य पुस्तकालयों की स्थापना के लिए दिया गया है। यह पुस्तकालय जिले के बिलारी, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद और कांठ तहसील मुख्यालय पर दृष्टिबाधित, मूक बधिर, बौद्धिक व अन्य प्रकार की दिव्यांगता वाले बच्चों के लिए स्थापित किए गए हैं।
पुस्तकालय वाला प्रदेश का पहला जिला मुरादाबाद
मुरादाबाद जिला सभी तहसीलों में इस तरह के पुस्तकालय वाला प्रदेश का पहला जिला है। मुरादाबाद जिले के किसी अधिकारी को पहली बार यह सम्मान मिला है। सरकारी फंड और जनसहयोग से स्थापित इन पुस्तकालयों में ब्रेल लिपि की पुस्तकें, चित्र चार्ट, स्पीच थेरेपी आदि की सुविधा है।
दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना
कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि पुस्तकालयों का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। प्रशिक्षित स्पेशल एजुकेटर भी नियुक्त किए गए हैं। सितंबर,2023 में मुरादाबाद से पुस्तकालय की स्थापना की गई थी।
यह भी पढ़ें: Moradabad से BJP विधायक अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, बोले मुझ पर चला दो बुलडोजर
यह भी पढ़ें:NHI, PD की सुस्ती भारी पड़ रही रिंग रोड के निर्माण में
यह भी पढ़ें:Moradabad: मुरादाबाद मझोला नवीन मंडी सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल