/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/aWXEQxP26Sv9S5McFCty.jpg)
फाइल फोटो।
ठाकुरद्वारा में महिला अधिवक्ता शशिवाला ने दो युवकों पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया था जिसके बाद थाना ठाकुरद्वारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस को दोनों युवकों द्वारा कुछ साक्ष्य दिए गए हैं जिनसे कही ना कहीं ये साबित होता हुआ नजर आ रहा है कि जिन युवकों पर महिला अधिवक्ता ने तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है वो घटना के समय अपने कार्यस्थल पर मौजूद थे।
डॉक्टरों ने किया था चौंकाने वाला खुलासा
एसिड अटैक के बाद महिला को ठाकुरद्वारा स्थित सीएचसी ले जाया गया था जहां पर डॉक्टरों ने एसिड होने से इंकार किया है, डॉक्टरों ने कैमरे पर ना बोलते हुए अपनी बात मौखिक रूप से बताई उन्होंने कहा कि ये कोई ज्वलनशील पदार्थ हो सकता है लेकिन ये तेजाब नहीं है ये फॉरेंसिक टीम जब अपनी रिपोर्ट पेश करेगी उसके बाद ही पता लग पाएगा आखिर महिला पर फेंका जाने वाला पदार्थ था क्या।
यह भी पढ़ें:टूटी सड़कें, खंडहर बिल्डिंग और गंदगी का ढेर बना नवीन मंडी मुरादाबाद की पहचान
कहीं आपकी युवकों से जाति दुश्मनी तो नहीं हैं वकील साहिबा
पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है,पुलिस के हाथ इस घटना से जुड़े अहम सबूत हाथ लगे हैं,पुलिस ने युवकों के कार्यक्षेत्र से अहम सबूत इकठ्ठा किए हैं।क्षेत्र में इस बात को भी लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि महिला अधिवक्ता की इन युवकों से पुरानी रंजिश है ओर युवकों को फंसाने के लिए वकील साहिबा ने ही हमले की पटकथा लिखी है।
वकील साहिबा पर हो सकती है कार्रवाई
खुद को तेजाब हमले की पीड़िता बताने वाली महिला अधिवक्ता शशिवाला पर पुलिसिया कार्रवाई हो सकती है,क्योंकि वकील साहिबा ने अपनी दुश्मनी निकालने के लिए जिन युवकों पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया था वो युवक घटना के समय अपने कार्यस्थल पर मौजूद थे।अब देखना ये होगा कि पुलिस को गुमराह ओर झूठी कहानी की पटकथा लिखने वाली इस महिला अधिवक्ता पर क्या कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें:नवीन मंडी मुरादाबाद की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा, अफसरशाही खामोश
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने दी जानकारी
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र से एक महिला पर तेजाब डालने का मामला सामने आया था जिसके बाद थाना ठाकुरद्वारा पर अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है मामले की जांच की जा रही है।प्रथम जांच में पता चला है कि जिन युवकों पर आरोप लगाए गए हैं वो उस समय काशीपुर स्थित एक फैक्ट्री में कार्य कर रहे थे जिसके सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले हैं।