/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/hfghfg-2025-07-15-16-14-15.jpg)
प्रॉजेक्ट जटायु Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातामहानगर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से 'प्रॉजेक्ट जटायु' की शुरुआत कर दी है। इस प्रोजेक्ट के तहत अत्याधुनिक तकनीक का सहारा लेकर शहर की चौकसी को हाईटेक बनाया जा रहा है।
आस-पास के इलाकों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/image-2025-07-15-16-15-00.jpeg)
प्रॉजेक्ट के तहत ‘जटायु वेन’ नामक एक विशेष वाहन तैयार किया गया है, जिससे ड्रोन कैमरे उड़ाए जाएंगे। यह ड्रोन कैमरे लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तक उड़ान भर सकते हैं और आस-पास के इलाकों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। खास बात यह है कि इन ड्रोन कैमरों से ली गई वीडियो फुटेज सीधे संबंधित पुलिस थानों में स्थापित एलईडी पैनलों पर लाइव प्रसारित की जाएगी, जिससे किसी भी घटना पर तत्काल कार्रवाई संभव हो सकेगी। इसके साथ ही पूरे शहर में करीब एक हज़ार फुल एचडी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो विभिन्न चौराहों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों में निगरानी का काम करेंगे।
महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम 100 प्रमुख स्थानों पर जीपीएस युक्त पैनिक बटन भी लगा रहा है, ताकि आपात स्थिति में महिलाएं तत्काल सहायता प्राप्त कर सकें। नगर आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि "प्रॉजेक्ट जटायु का उद्देश्य शहरवासियों को सुरक्षित वातावरण देना है। ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों और पैनिक बटन के जरिए न केवल अपराधों पर अंकुश लगेगा बल्कि निगरानी व्यवस्था भी प्रभावी ढंग से संचालित होगी।" प्रशासन की यह पहल शहरवासियों में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करेगी।
यह भी पढ़ें:दुष्कर्म के आरोप में बंद ललित कौशिक की जमानत पर टली सुनवाई, अब 16 जुलाई को होगी सुनवाई
यह भी पढ़ें:अश्लील रील्स वायरल करने पर तीन युवतियां और एक युवक हिरासत में
यह भी पढ़ें:मदरसे जाते समय छात्र हुआ लापता, परिवार परेशान कराई रिपोर्ट दर्ज
यह भी पढ़ें: नाबार्ड ने अपना 44 वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया