/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/yhyhyhyh-2025-07-18-16-08-15.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता कांवड़ यात्रा के दौरान धार्मिक भावनाओं से खेलने की एक सनसनीखेज साजिश का खुलासा हुआ है। जीएमडी रोड से लेकर बुध बाजार तक लगे भड़काऊ पोस्टरों ने पुलिस और खुफिया एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया था। पोस्टरों में लिखा था धर्म बदलकर सामान बेचने वालों से सावधान धर्म भ्रष्ट किया जा रहा है।
मोमोज की बिक्री बढ़ाने के लिए चालबाजी का रास्ता अपनाया
शुरुआती जांच में मामला सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश के तौर पर सामने आया, लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कहानी का असली चेहरा सामने आया। दरअसल यह पूरा विवाद मोमोज की बिक्री को लेकर दो दुकानदारों के बीच प्रतिस्पर्धा का नतीजा निकला। पुलिस के मुताबिक एक मोमोज विक्रेता ने बाजार में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए चालबाजी का रास्ता अपनाया। उसने अपने नौकर के साथ मिलकर इलाके में भड़काऊ पोस्टर चिपका दिए, ताकि प्रतिस्पर्धी दुकानदार को मुसलमान बताकर ग्राहकों की भावनाएं भड़काई जा सकें।
सीसीटीवी में पोस्टर चस्पा करते दोनों आरोपी साफ नजर आए। पुलिस ने तत्काल दुकानदार और उसके नौकर को हिरासत में ले लिया, जिनसे पूछताछ के बाद यह पूरी साजिश उजागर हुई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कांवड़ यात्रा के चलते सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही सख्त है, ऐसे में किसी भी तरह की साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की अपील
पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के कोई भी पोस्टर या संदेश शेयर न करने की अपील की है। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने को कहा है।
यह भी पढ़ें:जामा मस्जिद सर्वे बवाल की मजिस्ट्रियल जांच फिर शुरू, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: आशीष सिंह ताइक्वांडो की इंडिया टीम में शामिल होकर शहर का नाम किया रोशन, 23 जुलाई से मलेशिया में खेलेंगे
यह भी पढ़ें:अमरोहा में स्कूल वैन और पिकअप की भीषण टक्कर, मासूम बच्ची और टीचर की मौत 13 घायल
यह भी पढ़ें:पंद्रह साल पुरानी रंजिश में हमला, कोर्ट के फैसले से पहले किशोरी सहित पांच पर धारदार हथियारों से वार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)