/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/fgbdyj-2025-11-27-13-47-07.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में रेलवे ने 50 साल पुरानी सिग्नल व्यवस्था को बदलकर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग (एबीएस) लागू की है। पहले चरण में महरौली-डासना-पिलखुआ और जंगबहादुर-मैकलगंज-नेरी रेलखंडों में इस व्यवस्था से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है।
1500 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट गाजियाबाद-मुरादाबाद तक ऑटोमेटिक सेक्शन बनाया जा रहा है
मुरादाबाद रेल मंडल ने रेलवे की 50 साल पुरानी सिग्नल व्यवस्था को बदलकर मंडल में ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग व्यवस्था लागू की है इस व्यवस्था से ट्रेनों की गति बढ़ने व एक सेक्शन में अधिक ट्रेनें चलाने का दावा किया जा रहा है रेलवे ने हर सेक्शन में सिगनलों की संख्या बढ़ाई है साथ ही उन्हें स्वचालित बना दिया है हर एक किलोमीटर पर एक सिग्नल होगा
एबीएस एक आधुनिक सिग्नलिंग व्यवस्था है, जिसमें हर किलोमीटर पर एक सिग्नल होगा, जिसके हरा होते ही ट्रेन स्टेशन छोड़ सकेगी। ड्राइवर को अपने से आगे वाली ट्रेन के चलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इससे ट्रेनों की गति बढ़ेगी और एक सेक्शन में अधिक ट्रेनें चलाई जा सकेंगी। 1500 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट में गाजियाबाद-मुरादाबाद-रोजा तक ऑटोमेटिक सेक्शन बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अदालत में पेश होने के आदेश
यह भी पढ़ें: अज्ञात चोरो ने घर का ताला तोड़ उड़ाए लाखो के गहने जेवरात
यह भी पढ़ें: रंगदारी मांगने वाले दो यूट्यूबर गिरफ्तार, व्यापारी से मांगे थे 50 हजार रुपये
यह भी पढ़ें: मूंढापांडे में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म: दो दोस्तों पर FIR
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)