/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/mela-2025-08-23-13-12-25.jpg)
ट्रेनें अतिरिक्त कोच Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में गणेश चौथ मेला-2025 के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए आगामी 17 अगस्त से 15 सितंबर तक कई ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त अनारक्षित कोच जोड़े जा रहे हैं।
यह व्यवस्था खास तौर पर हरिद्वार, ऋषिकेश, चंदौसी, बरेली, अलीगढ़, गजरौला और मुरादाबाद रूट की गाड़ियों में की गई है। रेलवे की इस पहल से यात्रियों को मेले में जाने और आने में सुविधा होगी।
प्रभावित ट्रेनें और अतिरिक्त कोच
1 ट्रेन संख्या- 54481/54482 हरिद्वार–ऋषिकेश–हरिद्वार में 3 अतिरिक्त अनारक्षित कोच 17 अगस्त से 14 सितंबर तक।
2 ट्रेन संख्या- 54483/54484 हरिद्वार–ऋषिकेश–हरिद्वार में 3 अतिरिक्त अनारक्षित कोच 17 अगस्त से 15 सितंबर तक।
3 ट्रेन संख्या- 54464 ऋषिकेश–चंदौसी और 54463 चंदौसी–ऋषिकेश में 3 अतिरिक्त अनारक्षित कोच 17 अगस्त से 15 सितंबर तक।
4 ट्रेन संख्या- 54352/54351 बरेली–अलीगढ़–बरेली और 54354/54353 में 2 अतिरिक्त अनारक्षित कोच 17 अगस्त से 14 सितंबर तक।
5 ट्रेन संख्या- 54382/54383 नजीबाबाद–गजरौला–नजीबाबाद में 1 अतिरिक्त अनारक्षित कोच 17 अगस्त से 15 सितंबर तक।
6 ट्रेन संख्या- 54392/54391 गजरौला–अलीगढ़–गजरौला में 1 अतिरिक्त अनारक्षित कोच 17 अगस्त से 15 सितंबर तक।
7 ट्रेन संख्या- 54396/54395 नजीबाबाद–मुरादाबाद–नजीबाबाद में 1 अतिरिक्त अनारक्षित कोच 17 अगस्त से 15 सितंबर तक।
यात्रियों को मेले में जाने और आने में सुविधा होगी
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि, रेलवे की इस पहल से यात्रियों को मेले में जाने और आने में सुविधा होगी और उन्हें अपनी यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: सिक्योरिटी के संचालक से लाखों रुपये की ठगी
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ पुलिस को सौंपा l
यह भी पढ़ें: चुनावी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला