/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/dddd-2025-09-06-16-33-20.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के एसपी देहात और कांठ के सीओ ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) देने वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष यात्रा की व्यवस्था की। परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने के कारण, पुलिसकर्मियों ने अभ्यर्थियों को कांठ से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन तक विशेष परीक्षा ट्रेनों में चढ़ने में सहायता की। PET की पहली पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थी को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसीलिए एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह और कांठ सीओ ने खुद रेलवे स्टेशन पर जाकर निरक्षण किया l
मुरादाबाद में अधिकारियों सहित लगभग 800 पुलिसकर्मियों की व्यापक पुलिस तैनाती की गई
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/ddd-2025-09-06-16-33-56.jpg)
दरअसल पीईटी परीक्षा 2025 यूपीएसएसएससी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 6 और 7 सितंबर, 2025 को प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जानी थी। इसको देखते हुए परीक्षा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नकल रोकने के लिए मुरादाबाद में अधिकारियों सहित लगभग 800 पुलिसकर्मियों की व्यापक पुलिस तैनाती की गई थी। 95,000 से अधिक अभ्यर्थियों की अपेक्षित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए, प्रमुख परिवहन केंद्रों पर पुलिस तैनात की गई थी। इन प्रयासों में अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित विशेष ट्रेनों तक पहुँचाना भी शामिल था। भारतीय रेलवे ने मुरादाबाद सहित क्षेत्र में भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सहायता के लिए 17 अगस्त से 9 सितंबर, 2025 तक नियमित सेवाओं के लिए विशेष रेलगाड़ियों और अतिरिक्त कोचों की घोषणा की थी। परीक्षा खत्म होने के बाद से रेलवे स्टेशन, रोडवेज पर परीक्षार्थियों की भीड़ देखने को मिली l
यह भी पढ़ें:पुरानी रंजिश में जुलूस के दौरान पथराव और फायरिंग; पूरे दिन हुई झड़प
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मोबाइल चोरी के आरोप में कारपेंटर की पीट - पीट कर हत्या
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल्डर की धोखाधड़ी: ग्रीन आर्किड सोसायटी में आधी-अधूरी सुविधाएं, 40 से 60 लाख रुपये वसूले; MDA पर भी सवाल
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पिता की दरिंदगी: 10 साल की मासूम बेटी से रेप, 2 बार पहले भी कर चुका था घिनौना अपराध